Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोग नहीं कर रहे Zero Balance खातों का इस्तेमाल', Infosys के चेयरमैन नीलेकणि बोले; समाधान निकालना जरूरी

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Wed, 13 Sep 2023 05:00 AM (IST)

    Maharashtra News नीलेकणि ने ग्लोबल एसएमई फाइनेंस फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक खातों में राशि जमा होने के बावजूद लोग लेनदेन नहीं कर रहे हैं। इसकी वजह बैंकों की तरफ से लेनदेन पर शुल्कों की वसूली है। आधार कार्ड परियोजना के सूत्रधार रहे नीलेकणि ने कहा कई स्थानों पर इन बुनियादी बैंक खातों का परिचालन आर्थिक रूप से व्यवहार्य नहीं पाया जा रहा है।

    Hero Image
    लोग नहीं कर रहे Zero Balance खातों का इस्तेमाल', Infosys के चेयरमैन नीलेकणि बोले; समाधान निकालना बताया जरूरी

    मुंबई, पीटीआई। इन्फोसिस के चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने मंगलवार को कहा कि लोग बैंकों की तरफ से लगाए जाने वाले कई तरह के शुल्कों की वजह से 'जीरो बैलेंस' बैंक खातों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। उन्होंने इस समस्या को 'समाधान के लायक' बताते हुए कहा कि इसका समाधान निकालना इसलिए भी जरूरी है कि दूसरे देश इसका अनुकरण कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्लोबल एसएमई फाइनेंस फोर को किया संबोधित

    दरअसल, पिछले कुछ वर्षों में सरकार और बैंकों के आक्रामक अभियानों की वजह से देश की आबादी के एक बड़े हिस्से के खाते बैंकों में खुले हैं। हालांकि न्यूनतम राशि की अनिवार्यता से मुक्त इन बैंक खातों का लेनदेन के लिए इस्तेमाल अधिक नहीं हो रहा है। नीलेकणि ने यहां ग्लोबल एसएमई फाइनेंस फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक खातों में राशि जमा होने के बावजूद लोग लेनदेन नहीं कर रहे हैं।

    Maharashtra: शिंदे गुट के विधायक का बड़ा बयान, बोले- संजय राउत ने मनोहर जोशी के घर में आग लगाने को कहा था

    इसकी वजह बैंकों की तरफ से लेनदेन पर शुल्कों की वसूली है। आधार कार्ड परियोजना के सूत्रधार रहे नीलेकणि ने कहा, 'कई स्थानों पर इन बुनियादी बैंक खातों का परिचालन आर्थिक रूप से व्यवहार्य नहीं पाया जा रहा है। इन खातों पर कई तरह के शुल्क लगा दिए गए हैं। ऐसे में लोगों ने इन खातों का इस्तेमाल ही बंद कर दिया है।' हालांकि, उन्होंने कहा कि बैंकों के परिचालन से जुड़ी इस समस्या का समाधान निकाला जा सकता है।