Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: मुंबई की लोकल ट्रेन का दरवाजा घेरने पर हुई झड़प, दो व्यक्तियों को यात्रियों ने पीटा

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Thu, 06 Apr 2023 02:44 PM (IST)

    मुंबई उपनगरीय नेटवर्क के तहत आने वाले ठाणे जिले के व्यस्त दिवा स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन का दरवाजा बंद करने पर यात्रियों के एक समूह ने दो यात्रियों की पिटाई कर दी। गुस्साए लोगों ने दोनों यात्रियों को लात-घूसों से पीटा और उन्हें जूते से भी मारा। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    मुंबई की लोकल ट्रेन का दरवाजा घेरने पर हुई झड़प

    मुंबई, पीटीआई। मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के बीच आए दिन मारपीट की खबरें सामने आती रहती हैं। लोकल ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ होने के कारण लोगों को मजबूर है उसमें सफर करना पड़ता है।

    सोशल मीडिया पर लोकल ट्रेन में मार पिटाई का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। मुंबई उपनगरीय नेटवर्क के तहत आने वाले ठाणे जिले के व्यस्त दिवा स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन का दरवाजा बंद करने पर यात्रियों के एक समूह ने दो यात्रियों की पिटाई कर दी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन का दरवाजा रोकने पर हुई मारपीट

    मुंबई की लोकल ट्रेन में घटित इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ यात्रियों द्वारा शूट की गई इस क्लिप में कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेन के दिवा स्टेशन पर रुकना के बाद दो समूहों में जमकर मारपीट हुई।

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि दो व्यक्ति लोकल ट्रेन के दरवाजे पर खड़े हैं। तो वहीं प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ लोग ट्रेन के दरवाजे पर खड़े दो यात्रियों को खींचते हुए नजर आ रहे हैं। गुस्साए लोगों ने दोनों यात्रियों को लात-घूसों से पीटा और उन्हें जूते से भी मारा, जबकि कुछ यात्री उन्हें बचाने की कोशिश करते दिखे।

    प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

    एक यात्री कार्यकर्ता लता अरगडे ने कहा कि यात्रियों के बीच हाथापाई "दुर्भाग्यपूर्ण" थी और रेलवे और राज्य के अधिकारियों को उपनगरीय क्षेत्रों के लिए पर्याप्त ट्रेनें और बुनियादी ढांचा उपलब्ध नहीं कराने के लिए दोषी ठहराया जाना चाहिए।

    ठाणे राजकीय रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि चूंकि शिकायत दर्ज कराने के लिए कोई आगे नहीं आया, इसलिए अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Gyanvapi Mosque: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में 14 अप्रैल को होगी SC में सुनवाई, मुस्लिम पक्ष ने दायर की याचिका

    75 लाख यात्री रोजाना करते हैं सफर

    रेलवे सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि स्टेशन पर लड़ाई से पहले कर्जत जाने वाली लोकल पर अलार्म चेन खींचने पर लोगों के बीच मारपीट हुई थी। इसलिए उन्होंने इस संदर्भ में मामला दर्ज किया है।

    लोकल ट्रेनों को मुंबई और आसपास के इलाकों की लाइफ लाइन माना जाता है। यह सबसे व्यस्त उपनगरीय रेलवे नेटवर्क में से एक है। मुंबई की लोकल ट्रेनों में रोजाना करीब 75 लाख यात्री सफर करते हैं।

    यह भी पढ़ें- Hanuman Janmotsav 2023 Live: दिल्ली के जहांगीरपुरी में पुलिस के साये में शोभायात्रा, बंगाल में भी फोर्स तैनात