Hanuman Janmotsav 2023: दिल्ली के जहांगीरपुरी में पुलिस के साये में शोभायात्रा, बंगाल में भी फोर्स तैनात
Hanuman Jayanti 2023 हनुमान जयंती को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली-यूपी, उत्तराखंड से लेकर बिहार और पश्चिम बंगाल तक हनुमान जयंती की धूम है। एहतियात के तौर पर सुरक्षाबलों को तैनाती की गई है। गृह मंत्रालय भी हनुमान जयंती को लेकर एडवाइजरी जारी कर चुका है।

Hanuman Jayanti 2023 देशभर में हनुमान जयंती का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। हनुमान जयंती को दौरान किसी तरह की अनहोनी ना हो, इसकी पुख्ता तैयारियां की गई हैं। दिल्ली से लेकर बिहार और पश्चिम बंगाल में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। बता दें कि गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती पर एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में सभी राज्यों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने को कहा गया है। रामनवमी पर कुछ राज्यों में हुई हिंसा को देखते हुए गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती पर एडवाइजरी जारी की।
Hanuman Jayanti 2023 पर हिंदू युवा वाहिनी दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा निकाल रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि शोभायात्रा के लिए सुरक्षाबलों की रणनीतिक तैनाती की गई। जुलूस के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
#WATCH | Hindu Vahini holds Shobha Yatra in Delhis Jahangirpuri on Hanuman Jayanti pic.twitter.com/rMYWh0PMVK
— ANI (@ANI) April 6, 2023

हनुमान जन्मोत्सव पर गुरुग्राम में जगह-जगह शोभायात्रा निकाली गई। सुभाष नगर कॉलोनी से निकाली गई शोभायात्रा में अन्य लोगों के साथ सैकड़ों महिलाएं ने हाथों में भगवाधारी ध्वज लेकर नाचती-गाती नजर आई। इसके अलावा डाकखाना चौक हनुमान मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया।
गृह मंत्री अमित शाह ने हनुमान जयंती के मौके पर सारंगपुर में हनुमान जी की प्रतिमा का अनावरण किया। ये प्रतिमा 54 फीट ऊंची है।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah unveils 54 feet tall statue of Lord Hanuman at Sarangpur temple in Botad district on Hanuman Jayanti pic.twitter.com/0IX4XCVKvA
— ANI (@ANI) April 6, 2023
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता, बैरकपुर और हुगली में हाईकोर्ट के निर्देश पर तीन कंपनी केंद्रीय कंपनी बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। हिंसा प्रभावित तथा संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लागू की गई है। शांतिपूर्ण ढंग से हनुमान महोत्सव मनाया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस द्वारा हनुमान जयंती पर निकाली जाने वाली शोभायात्राओं पर रोक लगाने के विरोध का पोस्टर लगाया गया है।
जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकाली जा रही है। हनुमान जी के भक्त जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं। मौके पर भारी फोर्स तैनात की गई है।
लाल देह लाली लसे,
अरु धरि लाल लंगूर ।
वज्र देह दानव दलन,
जय जय जय कपि सूर।।
अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन,
दुःख-भंजन निरंजन करूं
मैं आपको दिन रात वन्दन।।
डीसीपी नॉर्थ वेस्ट दिल्ली जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि आज दो शोभायात्रा निकाली जाएंगे। आयोजकों से बात हो गई है। जो रूट उन्हें बताया गया है उसी पर यात्रा निकाली जाएगी। एक शोभायात्रा सुबह 10 बजे शुरू होगी, दूसरी यात्रा दिन में 2-3 बजे निकाली जाएगी।
Hanuman Jayanti 2023 के अवसर पर हरिद्वार में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। पूरे क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है।
#WATCH उत्तराखंड: हनुमान जयंती के अवसर पर हरिद्वार में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। पूरे क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है।
(वीडियो सोर्स: पुलिस) pic.twitter.com/WmoVzYITQI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2023
Hanuman Jayanti 2023 के अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।
#WATCH उत्तर प्रदेश: हनुमान जयंती के अवसर पर प्रयागराज में मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। pic.twitter.com/alaSVZV7pA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2023
हावड़ा के डीसीपी नॉर्थ अनुपम सिंह ने बताया कि हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में कलकत्ता न्यायालय और राज्य सरकार ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन दिशा निर्देशों के अनुरूप पूजा और सभी शोभा यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से मनाई जा सके, उसके लिए हावड़ा सिटी पुलिस ने पर्याप्त व्यवस्था की है।
पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बेलूर में हनुमान जयंती के अवसर पर झांकी निकाली गई।
#WATCH पश्चिम बंगाल: हनुमान जयंती के अवसर पर हावड़ा KS बेलूर में झांकी निकाली गई। pic.twitter.com/wRAzujfGMP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2023
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। वीडियो हनुमान गढ़ी मंदिर की है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: हनुमान जयंती के अवसर पर अयोध्या में मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। वीडियो हनुमान गढ़ी मंदिर की है। pic.twitter.com/EkhF8t3yFY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2023
दिल्ली में हनुमान जयंती के अवसर पर कश्मीरी गेट के मरघट हनुमान मंदिर में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे।

अंतरराष्ट्रीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी समुद्र तट पर हनुमान जयंती के अवसर पर भगवान हनुमान की रेत से कलाकृति बनाई।

मध्य प्रदेश के जबलपुर में हनुमान जयंती के अवसर पर पचमठा मंदिर में भगवान हनुमान को एक टन वजन के लड्डू का भोग लगाया गया।
