एकनाथ शिंदे और अजीत पवार को कांग्रेस से मिला सीएम बनने का ऑफर, नाना पटोले के बयान से बढ़ी सियासी हलचल
Maharashtra Politics महाराष्ट्र की राजनीति में इस समय हलचल देखने को मिली है। एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले ने हल्के-फुल्के अंदाज में राज्य के दोनों उप मुख्यमंत्रियों एकनाथ शिंदे और अजीत पवार को सीएम बनाने का ऑफर दिया है। इसके बाद भाजपा नेता बावनकुले ने पटोले को ही दिया महायुति में शामिल होने का प्रस्ताव दे दिया।

राज्य ब्यूरो, मुंबई। महाराष्ट्र में तीन चौथाई बहुमत वाली सरकार होते हुए भी एक-दूसरे को मुख्यमंत्री बनाने के 'ऑफर' दिए जा रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले ने हल्के-फुल्के अंदाज में राज्य के दोनों उप मुख्यमंत्रियों एकनाथ शिंदे और अजीत पवार को विपक्षी मोर्चे महाविकास आघाड़ी में शामिल होकर सरकार बनाने का प्रस्ताव दिया है। उन्हें मुख्यमंत्री पद देने का आश्वासन भी दिया है।
नाना पटोले का उक्त बयान आने के बाद राजस्व मंत्री और राज्य भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि मविआ को विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है। उन्होंने नाना पटोले को ही महायुति में शामिल होने का ऑफर दे दिया है।
राजनीति में कुछ असंभव नही: शिवसेना
- उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पटोले के इस बयान का यह कहकर समर्थन किया है कि राजनीति में सब कुछ संभव है। जबकि, भाजपा ने इस तरह के बयान के लिए पटोले की निंदा की है।
- पटोले ने कहा है कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है। अगर दोनों ( शिंदे और पवार) हमारे साथ आते हैं तो हम उनका समर्थन करेंगे। दोनों ही इस समय सीएम पद के लिए काफी उत्सुक हैं। शिंदे को लगता है कि चुनाव उनके नेतृत्व में लड़े गए थे, वह सीएम बनने के हकदार हैं। पवार भी सीएम बनने की ख्वाहिश रखते हैं। इसलिए हम उन दोनों को सीएम बना सकते हैं (रोटेशन के आधार पर)।
- पटोले ने कहा कि उनकी स्थिति अच्छी नहीं है। हर राज्य में भाजपा की अंतिम योजना गठबंधन सहयोगियों पर कब्जा करना है।गौरतलब है कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा ने 132 सीटें जीती हैं और उसे आधा दर्जन निर्दलीय एवं छोटे दलों के विधायकों का समर्थन प्राप्त है। दूसरी ओर शिवसेना ने 57 तथा राकांपा ने 41 सीटें हासिल की हैं।
- इसके विपरीत महाविकास आघाड़ी में शामिल शिवसेना (यूबीटी) ने 20, कांग्रेस ने 16 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 10 सीटें जीती हैं। नाना पटोले का उक्त बयान आने के बाद राजस्व मंत्री और राज्य भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि मविआ को विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है। उन्होंने नाना पटोले को ही महायुति में शामिल होने का ऑफर दे दिया है।
पटोले ने घंटी थोड़ा जल्द बजा दी है: संजय राउत
नाना पटोले के इस बयान पर शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि महायुति सरकार में आंतरिक कलह चल रही है। नाना पटोले ने घंटी थोड़ा जल्द बजा दी है। एक साल के अंदर महाराष्ट्र की राजनीति में परिवर्तन दिखाई देगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।