Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nusli Wadia murder attempt case: मुकेश अंबानी को गवाह के तौर पर बुलाने की याचिका को विशेष अदालत ने किया खारिज

    By Piyush KumarEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 16 Jan 2023 06:23 PM (IST)

    मुंबई की एक विशेष सीबीआई अदालत ने उद्योगपति नुस्ली वाडिया की हत्या की कथित साजिश से संबंधित 1989 के एक मामले में एक आरोपी द्वारा दायर एक आवेदन को खारिज कर दिया। आरोपी ने मुकेश अंबानी को अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में बुलाने की मांग की थी।

    Hero Image
    उद्योगपति नुस्ली वाडिया और मुकेश अंबानी की फाइल फोटो।

    मुंबई, एजेंसी। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की एक विशेष अदालत ने कारोबारी नुस्ली वाडिया की हत्या के कथित प्रयास से संबंधित 1989 के एक मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी को गवाह के रूप में बुलाने की अर्जी सोमवार को खारिज कर दी। यह मामला 33 साल पहले का है। आरोपियों में से एक इवान सिकेरा ने पिछले साल सीबीआई अदालत का रुख कर मुकेश अंबानी से गवाह के रूप में पूछताछ करने का अनुरोध किया था। मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी ने अर्जी का विरोध किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी को मामले में आगे की जांच की मांग करने का कोई अधिकार नहीं: कोर्ट

    विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश एस पी नाइक निंबालकर ने बचाव और अभियोजन पक्ष दोनों की दलीलें सुनने के बाद सिकेरा की अर्जी खारिज कर दी। विस्तृत आदेश अभी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, एक वकील के अनुसार, अदालत ने इस आधार पर अर्जी को खारिज कर दिया कि आरोपी के पास यह तय करने का अधिकार नहीं है कि अभियोजन पक्ष को गवाह के रूप में किसे तलब करना चाहिए। इससे पूर्व, केंद्रीय जांच एजेंसी ने अदालत को दिए अपने जवाब में कहा था कि आरोपी को मामले में आगे की जांच की मांग करने का कोई अधिकार नहीं है और उसकी अर्जी को खारिज कर दिया जाना चाहिए।

    इस मामले के मुख्य आरोपी की हो चुकी है मौत

    रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी कीर्ति अंबानी इस मामले में मुख्य आरोपी थे। मुकदमे के दौरान कीर्ति की मृत्यु हो गई। कारोबारी प्रतिद्वंद्विता के कारण बॉम्बे डाइंग के पूर्व अध्यक्ष वाडिया को मारने की साजिश रचने के आरोप में 31 जुलाई, 1989 को कीर्ति अंबानी और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। महाराष्ट्र सरकार ने 2 अगस्त, 1989 को जांच सीबीआई को सौंप दी, लेकिन मुकदमा 2003 में शुरू हुआ।

    यह भी पढ़ें: आदित्य ठाकरे ने सड़कों के कंक्रीटीकरण के प्रस्ताव पर उठाए सवाल, कहा- 6,000 करोड़ के नए ठेके किए गए जारी