Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदित्य ठाकरे ने सड़कों के कंक्रीटीकरण के प्रस्ताव पर उठाए सवाल, कहा- 6,000 करोड़ के नए ठेके किए गए जारी

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Mon, 16 Jan 2023 04:21 PM (IST)

    BMC का कार्यकाल पिछले साल मार्च में समाप्त हो गया था। ठाकरे ने कहा कि ठेकेदारों के लाभ के लिए मुंबई में सड़कों के कंक्रीटीकरण के लिए अधिक कीमत पर निविदाएं जारी की गईं जिसे रद कर दिया जाना चाहिए।

    Hero Image
    आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुंबई में 400 किलोमीटर सड़कों के कंक्रीटीकरण का प्रस्ताव किसने रखा था।

    मुंबई, पीटीआई। शिवसेना (यूबीटी) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने सोमवार को जानना चाहा कि मुंबई में लगभग 400 किलोमीटर सड़कों के कंक्रीटीकरण का प्रस्ताव किसने रखा था। संवाददाताओं से बात करते हुए ठाकरे ने यह भी पूछा कि क्या सड़क के काम को पूरा करने की कोई समय सीमा है। उन्होंने यह भी पूछा कि जब बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) में कोई जनप्रतिनिधि, महापौर या स्थायी समिति नहीं है, तो प्रशासक के लिए यह कितना उचित है कि वह सड़कों के कंक्रीटीकरण का प्रस्ताव करे और खुद मंजूरी दे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएमसी का कार्यकाल पिछले साल मार्च में समाप्त हो गया था और इसके चुनाव होने वाले हैं। ठाकरे ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि ठेकेदारों के लाभ के लिए मुंबई में सड़कों के कंक्रीटीकरण के लिए अधिक कीमत पर निविदाएं जारी की गईं जिसे रद कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि शहर में 400 किलोमीटर सड़कों को पक्का करने के लिए 6,000 करोड़ रुपये से अधिक के नए ठेके जारी किए गए हैं।

    सोमवार को, ठाकरे ने पूछा, "सड़कों के कंक्रीटीकरण का प्रस्ताव किसने दिया क्योंकि नगरसेवकों जैसे स्थानीय प्रतिनिधि सड़क मरम्मत का प्रस्ताव देते हैं?" उन्होंने कहा कि यहां छोटी-छोटी गलियां हैं जहां सालों से डामर (सड़क की कोटिंग के लिए) का इस्तेमाल किया जा रहा है। पेडर रोड और मरीन ड्राइव के मामले में डामर मैस्टिक (कोटिंग) है और वे अभी भी अच्छी स्थिति में हैं।

    ये भी पढ़ें -जागरण प्राइम के खुलासे के बाद बैटरी का जहर फैला रही फैक्टरियों पर बड़ी कार्रवाई : इंपैक्ट रिपोर्ट

    ये भी पढ़ें- Fact Check Story : पेरू में 4 साल पहले आए भूस्‍खलन की तस्‍वीर को जोशीमठ की बताकर किया गया वायरल