Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai: धुंध की चादर में लिपटी मायानगरी, AQI में कोई सुधार नहीं; सोमवार से तापमान में आएगी कमी

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 10:03 PM (IST)

    मुंबई में वायु गुणवत्ता में गिरावट जारी है। कई इलाकों में धुंध के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। इस बीच मौसम विभाग ने मुंबई में सोमवार से तापमान में गिरावट के संकेत दिए हैं। मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में तापमान में कमी आएगी जिस वजह से मौजूदा स्थितियों में तत्काल सुधार होने की संभावना काफी कम है।

    Hero Image
    मुंबई में सोमवार से तापमान में आएगी कमी (फाइल फोटो)

    जेएनएन, मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में वायु गुणवत्ता में गिरावट जारी है। कई इलाकों में धुंध के कारण विजिबिलिटी काफी कम रही और धुंध की घनी परत देखने को मिली। मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना है। तापमान में होने वाले गिरावट के कारण मौजूदा स्थितियों में तत्काल सुधार होने की संभावना काफी कम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में

    दरअसल, रविवार शाम को पर्यावरण मंत्रालय के SAMEER ऐप के अनुसार मुंबई का वायु गुणवत्ता सूचकांक करीब 180 दर्ज किया गया। इस सप्ताह की शुरुआत में AQI कुछ समय के लिए 198 पर चढ़ गया, जो खराब श्रेणी में आता है।

    पांच वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों पर ली गई रीडिंग के अनुसार शहर में AQI अपने खराब स्थिति में है। वहीं, कुछ अन्य रीडिंग में मध्यम एक्यूआई का स्तर देखने को मिला। सबसे ज़्यादा प्रभावित क्षेत्र बोरीवली ईस्ट रहा जहां पर एक्यूआई 268 के करीब रहा। वहीं, कोलाबा में नेवी नगर में 268, मलाड वेस्ट में 262, मझगांव में244, कांदिवली वेस्ट में 233 और देवनार में 208 एक्यूआई रहा।

    हाईकोर्ट ने की टिप्पणी

    शहर में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने चिंता जताई है। मुख्य न्यायाधीश डीके उपाध्याय और न्यायमूर्ति जीएस कुलकर्णी की अगुवाई वाली पीठ ने सवाल उठाया कि क्या अधिकारी खतरनाक प्रदूषण स्तरों को दूर करने के लिए पर्याप्त उपाय कर रहे हैं। बता दें कि शुक्रवार को मुंबई के अधिकांश हिस्सों में औसत 24-घंटे का AQI 200 के आसपास या उससे अधिक रहा।

    इन सब के बीच नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस साइंसेज के चेयर-प्रोफेसर डॉ. गुफरान बेग ने कहा कि आमतौर पर, जब मुंबई में नमी अधिक होती है, तो पार्टिकुलेट मैटर नमी की बूंदों से चिपक जाता है और जमीन के करीब रहता है, जिससे हवा की गुणवत्ता खराब हो जाती है।

    सोमवार से तापमान में आएगी कमी

    वहीं, मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार से मौसम ठंडा होने की संभावना है। बता दें कि रविवार को आईएमडी की सांताक्रूज़ वेधशाला ने न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस और कोलाबा वेधशाला ने न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

    गौरतलब है कि स्वतंत्र मौसम विशेषज्ञ रुशिकेश आग्रे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मुंबई में सर्द सुबह...! अगले सप्ताह सोमवार और मंगलवार की सुबहें ठंडी रहने वाली हैं, क्योंकि पश्चिम-उत्तर-पश्चिमी हवाएं मुंबई और कोंकण पर असर डालेंगी। मुंबई में बोरीवली-अंधेरी, ठाणे-मुलुंड सबसे ठंडे स्थान रहेंगे, कई इलाकों में तापमान कम दर्ज किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: 'उसे पुष्पा पसंद है, जरूर देखने आएगा', सिनेमा हॉल में फिल्म देख रहे गैंगस्टर को पुलिस ने दबोचा