Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan Firing Case: सलमान खान मामले में नया मोड़, मुंबई पुलिस ने तापी नदी से दो पिस्तौल और गोलियां कीं बरामद

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 02:31 PM (IST)

    Salman Khan Firing Case सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी के लिए गुजरात की तापी नदी में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान पुलिस को तापी नदी से दो पिस्तौल मैगजीन और गोलियां मिली हैं। तापी नदी में अभी भी स्कूबा गोताखोरों की मदद से तलाश जारी है।

    Hero Image
    Salman Khan Firing Case: मुंबई पुलिस ने तापी नदी से दो पिस्तौल और गोलियां कीं बरामद

    पीटीआई, मुंबई। Salman Khan Firing Case:  मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी में कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी के लिए एक तलाशी अभियान के दौरान गुजरात में तापी नदी से दो पिस्तौल, मैगजीन और गोलियां बरामद की हैं। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी ने बताया कि सोमवार को शुरू हुई तलाशी के दौरान अपराध शाखा ने दो पिस्तौल, तीन मैगजीन और 13 गोलियां बरामद की हैं।

    'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर दया नायक समेत 12 अधिकारियों की टीम अभी भी मौके पर है। उन्होंने बताया कि स्कूबा गोताखोरों की मदद से तलाश जारी है।

    गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों, विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) ने 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट में 58 वर्षीय खान के घर के बाहर कथित तौर पर गोलीबारी की और फिर मोटरसाइकिल पर मौके से भाग गए।

    तकनीकी निगरानी के आधार पर, उन्हें 16 अप्रैल को मुंबई और कच्छ पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा गुजरात के भुज शहर के पास माता नो मध में एक मंदिर के परिसर से पकड़ा गया था।

    बाद में उन्हें आगे की जांच के लिए मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया।

    सूत्रों के मुताबिक, दोनों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि गोलीबारी की घटना के बाद जब वे मुंबई से सड़क मार्ग से सूरत पहुंचने के बाद ट्रेन से भुज की ओर भाग रहे थे, तब उन्होंने हथियार को एक रेलवे पुल से तापी नदी में फेंक दिया था।

    पुलिस ने कहा था कि प्रथम दृष्टया, खान के आवास के बाहर गोलीबारी के पीछे दोनों का मुख्य उद्देश्य "आतंक" पैदा करना था।

    मुंबई पुलिस ने घटना के सिलसिले में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को "वांछित आरोपी" घोषित किया गया है।

    उन्होंने कहा कि गुप्ता और पाल को कथित तौर पर दो बिश्नोई भाइयों से निर्देश मिल रहे थे।

    एक अधिकारी ने पहले कहा था कि लॉरेंस बिश्नोई एक अन्य मामले में गुजरात की साबरमती केंद्रीय जेल में बंद है, लेकिन माना जाता है कि उसका भाई कनाडा या अमेरिका में है।

    यह भी पढ़ें- Dawoodi Bohra Case: बॉम्बे हाई कोर्ट ने दाऊदी बोहरा उत्तराधिकार मुकदमे को किया खारिज, सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के दावे को रखा बरकरार

    यह भी पढ़ें- Brij Bhushan Sharan Singh: पत्रकारों पर भड़के बृजभूषण शरण सिंह, टिकट पर चल रहे सस्पेंस पर पहली बार तोड़ी चुप्पी