Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai murder case का राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, महाराष्ट्र पुलिस से 4 दिनों के भीतर मांगी रिपोर्ट

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Thu, 08 Jun 2023 05:17 PM (IST)

    मुंबई में लिव-इन पार्टनर की हुई हत्या का अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। उन्होंने महाराष्ट्र के डीजीपी को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। साथ ही जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करने का आदेश दिया है। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    Mumbai murder case का राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान

    मुंबई, एजेंसी। श्रद्धा वालकर हत्याकांड अभी लोगों के जहन से उतरा ही नहीं था कि इसी बीच महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक ही ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मीरा भायंदर इलाके में एक शख्स ने लिव-इन में रह रही अपनी पार्टनर की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं, आरोपी ने आरी के जरिए युवती की लाश के कई हिस्से किए और उन्हें कुकर में उबाल दिया। इस मामले ने एक बार फिर से सनसनी मचा दी है। वहीं, अब इस हत्याकांड का राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला आयोग ने चार्जशीट दाखिल करने का दिया निर्देश

    राष्ट्रीय महिला आयोग इस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के सख्त आदेश दिए हैं। वहीं, आयोग ने महाराष्ट्र के डीजीपी को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने इस हत्याकांड की निष्पक्ष और समयबद्ध जांच करने के लिए मामले के संबंध में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया है। आयोग ने पुलिस से 4 दिनों के भीतर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट भी मांगी है।

    दोनों के बीच हुआ था झगड़ा

    समाचार एजेंसी के मुताबिक, मीरा भायंदर इलाके में अपनी ही लिव-इन पार्टनर की हत्या को अंजाम देने वाला आरोपी 56 साल का मनोज साने है। मनोज अपनी लिव-इन पार्टनर सरस्वती वैद्य (56) के साथ बीते कुछ सालों से मीरा भायंदर इलाके में मीरा रोड पर स्थित है गीता आकाश बिल्डिंग के फ्लैट में रह रहा था। जानकारी के मुताबिक आरोपी मनोज का किसी बात को लेकर सरस्वती के साथ झगड़ा हो गया था।

    दो-तीन दिन पहले हुई महिला की हत्या

    दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि मनोज ने सरस्वती की निर्मम तरीके से हत्या करने का फैसला किया। आरोपी ने अपनी ही पार्टनर के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और शरीर से बदबू न आए, इसलिए उसे कुकर में उबाल दिया। पुलिस के मुताबिक, सरस्वती की हत्या दो-तीन दिन पहले हुई थी। मनोज लाश के साथ ही फ्लैट में रह रहा था।