Move to Jagran APP

बदले जाएंगे मुंबई के सात रेलवे स्टेशनों के नाम, महाराष्ट्र विधानसभा में पास हुआ प्रस्ताव

Mumbai News पश्चिमी रेलवे पर मरीन लाइन्स स्टेशन का नाम बदलकर मुंबा देवी और चर्नी रोड का नाम गिरगांव स्टेशन रखा जाएगा। हार्बर रेलवे पर कॉटन रोड रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर काला चौकी सैंडहर्स्ट रोड का नाम डोंगरी स्टेशनडॉकयार्ड रोड का नाम मझगांव और किंग्स सर्कल का नाम तीर्थंकर पार्श्वनाथ रेलवे स्टेशन रखा जाएगा। इन रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का प्रस्ताव महाराष्ट्र विधानसभा में पास हो गया है।

By Jagran News Edited By: Babli Kumari Updated: Tue, 09 Jul 2024 11:45 PM (IST)
Hero Image
मुंबई के सात रेलवे स्टेशनों का बदलेगा नाम (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, मुंबई। मुंबई के सात रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का प्रस्ताव आज महाराष्ट्र विधानसभा में पास हो गया। अब राज्य सरकार आगे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए यह प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजेगी।

मुंबई के कई रेलवे स्टेशनों का नामकरण अंग्रेज अधिकारियों के नाम पर किया गया था, और अब तक वही नाम चलते आ रहे हैं। ये नाम बदलने की मांग सबसे पहले शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने उठाई थी। फिर यही मांग शिवसेना के सांसद रहे राहुल शेवाले ने भी की थी। अब राज्य सरकार ने इस मांग पर ध्यान देते हुए मुंबई के सात उपनगरीय रेलवे स्टेशनों के नए नामकरण का प्रस्ताव मंगलवार को विधानसभा में पास कर दिया है।

इन स्टेशनों का होगा नामकरण

इस स्टेशनों का नामकरण इस प्रकार बदलने का प्रस्ताव पास किया गया है –:

स्टेशन के नाम  बदलकर रखे जाएंगे ये नाम 
करी रोड लालबाग
सैंडहर्स्ट रोड डोंगरी रेलवे स्टेशन
मरीन लाइन्स मुंबा देवी
चर्नी रोड गिरगांव
कॉटन ग्रीन काला चौकी
डॉकयार्ड रोड मझगांव रेलवे स्टेशन 
किंग सर्कल तीर्थंकर पार्श्वनाथ रेलवे स्टेशन

पश्चिम रेलवे के मुख्य स्टेशन मुंबई सेंट्रल का नया नामकरण मुंबई के शिल्पकार कहे जानेवाले नाना शंकरशेठ के नाम पर करने की मांग काफी समय से की जा रही है।

नाना शंकरशेठ ने बोरीबंदर से ठाणे के बीच चलवाई थी पहली रेल

नाना शंकरशेठ ने एशिया की पहली रेल 16 अप्रैल, 1853 को मुंबई के बोरीबंदर (अब छत्रपति शिवाजी टर्मिनस) से ठाणे के बीच चलवाई थी। यह रेल चलानेवाली कंपनी का कार्यालय भी नाना शंकरशेठ के आवास पर ही खुला था। मध्य रेलवे का मुख्य स्टेशन रहे विक्टोरिया टर्मिनस (वीटी) का नामकरण बीसवीं सदी के आखिरी दशक में बदलकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें- Mumbai BMW Crash: बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपी मिहिर शाह हुआ गिरफ्तार

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें