Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nagpur: रियल लाइफ 'बंटी-बबली' बना यह जोड़ा, अपने ही रिश्‍तेदार से ऐंठ लिए 15 लाख रुपये

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 13 Oct 2022 09:04 AM (IST)

    नागपुर में रहने वाले इस पति-पत्‍नी के जोड़े ने महिला रिश्‍तेदार की अच्‍छाई का फायदा उठाते हुए उससे स्‍टाम्‍प पेपर से झूठा गुनाह कबूल कराया और बाद में इसके सहारे उसे ब्‍लैकमेल करना शुरू कर दिया और 15 लाख रुपये ऐंठ लिए।

    Hero Image
    नागपुर में पति-पत्‍नी ने रियल लाइफ बंटी बबली बनकर की रिश्‍तेदार से ठगी

    मुंबई, जागरण आनलाइन डेस्‍क। फिल्‍म समाज का आइना होती हैं, यह दर्शकों के लिए मनोरंजन का एक जरिया है। इसके अलावा, कई बार फिल्‍म की कहानी या किसी किरदार का भी देखने वाले की जिंदगी, उसकी सोच पर काफी असर पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ ऐसा ही किस्‍सा नागपुर (Nagpur) से सामने आया है, जिसमें साल 2005 में आई फिल्‍म 'बंटी और बबली' (Bunty aur Babli) की तर्ज पर एक दंपत्ति ने लोगों को ठगने का काम किया है। यहां तक कि इन्‍होंने अपने रिश्‍तेदार तक को भी नहीं बख्‍शा है। 

    आनलाइन गेम के चक्‍कर में रिश्‍तेदार को फंसाया

    यह मामला नागपुर के जरीपटका थाना क्षेत्र का है। दोनों आरोपित पति-पत्‍नी का नाम अमित तिवारी (Amit Tiwari) और रेणुका तिवारी (Renuka Tiwari) है। इन दोनों ने ऑनलाइन गेम (Online game) के चक्कर में अपने किसी महिला रिश्‍तेदार को फंसाकर उससे करीब 15 लाख रुपये की ठगी की है। हालांकि, पुलिस ने अब दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

    Agra Crime News: धाेखे से बदल दिया महिला का एटीएम कार्ड, खाते से ऑनलाइन पार कर दिए एक लाख रुपये

    गेम के लिए महिला ने लिया एक लाख रुपये कर्ज

    मालूम हो कि अमित नागपुर के सीताबर्डी में फुटपाथ पर कपड़े बेचने का काम करता है। उस पर इससे पहले भी हत्‍या सहित अपराध के कुछ अन्‍य मामले दर्ज हैं। इनकी 35 वर्षीय महिला रिश्‍तेदार भी जरीपटका इलाके में ही रहती है।

    सबसे पहले अमित और रेणुका ने महिला को आनलाइन गेम की लत लगाई। इस चक्‍कर में महिला ने किसी से एक लाख रुपये का कर्ज किया और जब कर्ज वापस करने की बारी आई तो उसने रेणुका से संपर्क किया।

    स्‍टाम्‍प पेपर पर महिला से कराया गया हस्‍ताक्षर

    आरोपी रेणुका ने उसे बहला-फुसलाकर उससे पैसे लेकर अपने पास रख लिए और इसी के साथ रेणुका ने ससुर के इंश्योरेंस का पैसे मिलने के नाम पर एक स्टॉम्प पेपर पर महिला से हस्ताक्षर कराया, जिसमें यह लिखा था, 'मैंने रेणुका के चचेरे ससुर की हत्या का प्रयास किया।'

    बस इसके बाद इसी स्‍टाम्‍प पेपर के सहारे ये दोनों पति-पत्‍नी महिला को ब्‍लैकमेल करते रहे और ऐसा करते-करते महज एक ही साल के अंदर उससे 15 लाख रुपये ऐंठ लिए। इतने के बाद भी इन्‍होंने आगे भी महिला को परेशान करना नहीं छोड़ा।

    पुलिस ने किया पर्दाफाश

    आखिरकार परेशान होकर पीड़िता ने जरीपटका थाने में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बंटी बबली को गिरफ्तार कर लिया। मामले की आगे जांच जारी है।

    Ghaziabad News: 100 रुपये के स्टांप पेपर पर बेच दिए 65 फ्लैट, एक करोड़ के राजस्व का नुकसान