Ghaziabad News: 100 रुपये के स्टांप पेपर पर बेच दिए 65 फ्लैट, एक करोड़ के राजस्व का नुकसान
Property Registration Fraud शहीद नगर में सौ रुपये के स्टांप पेपर पर 65 फ्लैट बेचने का मामला सामने आया है। फ्लैटों की रजिस्ट्री न कराने से निबंधन विभाग को एक करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व का नुकसान हुआ है।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। शहीद नगर में सौ रुपये के स्टांप पेपर पर 65 फ्लैट बेचने का मामला सामने आया है। फ्लैटों की रजिस्ट्री न कराने से निबंधन विभाग को एक करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व का नुकसान हुआ है। मामला पकड़ में आने के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की गई है। विद्युत विभाग की ओर से फ्लैट के मालिकों को रजिस्ट्री कराने के लिए कहा गया है, अन्यथा तीन दिन में बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही फ्लैटों की रजिस्ट्री कराई जाएगी। उप निंबधक तृतीय सुरेश चंद्र मौर्य ने बताया कि इस मामले में मानव अधिकार पक्षकार कार्यकर्ता राजीव शर्मा ने शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि छह भूखंड पर 65 फ्लैट बनाए गए हैं। उन फ्लैटों की बिक्री सौ-सौ रुपये के स्टांप पेपर पर की गई है।
नहीं कराई गई फ्लैटों की रजिस्ट्री
सुरेश चंद्र मौर्य ने बताया कि खरीदार को फ्लैटों में पजेशन दे दिया गया है। उन्होंने रजिस्ट्री नहीं कराई है। जबकि फ्लैटों में रहने वालों को बिजली के कनेक्शन सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया करा दी गई हैं। ऐसे में निबंधन विभाग को राजस्व का नुकसान हो रहा है।
बिजली विभाग से निकाले जाएंगे दस्तावेज
उप निबंधक ने बताया कि मामले की जांच की गई तो आरोप सही पाए गए हैं। 65 फ्लैटों की रजिस्ट्री न होने के कारण विभाग को एक करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। इस वजह से ही विद्युत निगम की मदद से संबंधित फ्लैटों के मालिकों के बारे में और उनके द्वारा बिजली कनेक्शन लेने के दौरान दिए गए दस्तावेजों के बारे में जानकारी की जा रही है। यदि जल्द ही संबंधित लोगों ने फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं कराई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।