Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबईवासियों की यात्रा होगी आसान, लॉन्च होने वाला है 'Mumbai 1' कार्ड; CM फडणवीस ने किया एलान

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Fri, 11 Apr 2025 03:50 PM (IST)

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये एलान किया कि जल्द ही मुंबई उपनगरीय क्षेत्र के लिए मुंबई 1 कार्ड की शुरुआत होने वाली है जिसके जरिए लोग आसानी से किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर यह कार्ड तैयार हो जाएगा।

    Hero Image
    महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस (फोटो सोर्स- पीटीआई)

    पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को बताया कि मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने के लिए अब सिर्फ एक कार्ड दिखाने की जरूरत पड़ेगी और मुंबई के लोग आसानी से कहीं भी आ-जा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai 1 कार्ड की होगी शुरुआत

    सीएम फडणवीस ने बताया कि सार्वजनिक परिवहन के लिए सिंगल कार्ड 'Mumbai 1' जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए उन्होंने बताया कि इस सिंगल कार्ड का उपयोग मेट्रो, मोनो रेल, उपनगरीय लोकल ट्रेन और सार्वजनिक परवहन बसों में यात्रा के लिए किया जा सकता है।

    मुख्यमंत्री ने बताया कि एक महीने में कार्ड तैयार हो जाएगा। वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि महाराष्ट्र में 1 लाख 73 हजार 804 करोड़ रुपये का रेलवे कार्य जारी है और इस साल 23 हजार 778 करोड़ रुपये के नए कार्यों को भी मंजूरी दी गई है।

    उन्होंने बताया कि मुंबई उपनगरीय नेटवर्क के लिए 238 नई एसी ट्रेनों को मंजूरी दी गई है और उसका निर्माण जल्द ही शुरू होगा।

    रेल मंत्री ने कई परियोजनाओं की दी जानकारी

    रेल मंत्री ने बताया कि शहर में 17 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं और इससे देश की वित्तीय राजधानी में रेलवे नेटवर्क में बदलाव आएगा।

    इसके साथ ही, उन्होंनें बताया कि पूर्वी महाराष्ट्र में गोंदिया-बल्लारशाह रेलवे लाइन को मंजूरी दी गई है और इससे विदर्भ और पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बीच संपर्क बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार की ओर से 4,019 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

    छत्रपति शिवाजी के नाम से शुरू होगी ट्रेन लाइन

    प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम फडणवीस ने घोषणा की कि 'छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट ट्रेन लाइन' की भी शुरुआत होगी, जो पर्यटकों को उन क्षेत्रों से लेकर गुजरेगी जहां मराठा राज्य के संस्थापक के समय के किले स्थित हैं।

    महिला ने पहले सोशल मीडिया से की दोस्ती, फिर ठाणे के शिक्षक को लगा दिया 66 लाख रुपये का चूना; कैसे बनाया शिकार?