Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai: तकनीकी खराबी और ट्रेन में अलार्म चेन खींचने से देरी से चली मुंबई की लोकल ट्रेनें, 20 मिनट तक रोके रखा

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 09 Aug 2023 10:02 AM (IST)

    मंबई की मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर उपनगरीय सेवाएं 10-15 मिनट की देरी से चलीं। एक लोकल ट्रेन में तकनीकी खराबी एक एक्सप्रेस ट्रेन में अलार्म चेन खींचने और एक महिला यात्री द्वारा दूसरी लोकल ट्रेन के मोटरमैन के केबिन में जबरदस्ती यात्रा करने के प्रयास के कारण ये ट्रेनें देरी से चली।एक फास्ट लोकल ट्रेन को तकनीकी खराबी के कारण भांडुप-नाहुर खंड में 20 मिनट तक रोके रखा।

    Hero Image
    देरी से चली मुंबई की लोकल ट्रेनें (Image: Representative)

    मुंबई, एजेंसी। मुंबई में बुधवार सुबह मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर उपनगरीय सेवाओं में 10-15 मिनट की देरी हुई। अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि एक लोकल ट्रेन में तकनीकी खराबी, एक एक्सप्रेस ट्रेन में अलार्म चेन खींचने और एक महिला यात्री द्वारा मोटरमैन के केबिन में जबरदस्ती यात्रा करने की कोशिश के कारण ये ट्रेनें देरी से चली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 मिनट कर रोके रखा गया ट्रेन

    मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवराज मानसपुरे ने कहा कि दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) की ओर जाने वाली एक फास्ट लोकल ट्रेन को तकनीकी खराबी के कारण भांडुप-नाहुर खंड में 20 मिनट तक रोके रखा गया। 

    अलार्म चेन खींचने के कारण देरी

    अधिकारी ने आगे बताया कि सोलापुर-सीएसएमटी एक्सप्रेस में अलार्म चेन खींचने के कारण ट्रेन को ठाणे जिले के बदलापुर स्टेशन पर रोकना पड़ा। वही, एक अन्य घटना में, ठाणे जिले के दिवा स्टेशन पर सीएसएमटी जाने वाली खोपोली लोकल ट्रेन में एक महिला यात्री मोटरमैन के केबिन में चढ़ गई, जिससे सुबह 6.52 से 7.05 बजे के बीच ट्रेनें बाधित रहीं।

    मोटरमैन के केबिन पर चढ़ी महिला यात्री

    मानसपुरे ने कहा कि महिला यात्री ने लंबे समय तक मोटरमैन के केबिन से उतरने से इनकार कर दिया, इससे उपनगरीय ट्रेन परिचालन में बाधा उत्पन्न हुई। मध्य रेलवे अपने उपनगरीय नेटवर्क पर प्रतिदिन लगभग 35 लाख यात्रियों को यात्रा कराता है। इसकी मुख्य लाइन पर ट्रेनें सीएसएमटी से कसारा (ठाणे जिले में) और खोपोली (रायगढ़ जिले में) तक चलती हैं।