Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai: बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर रेलिंग से टकराई लेम्‍बोर्गिनी कार, पूर्व विधायक का बेटा कर रहा था ड्राइव

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Sun, 03 Sep 2023 10:42 AM (IST)

    भाजपा के एक पूर्व विधायक के बेटे तक्षिल मेहता की कार मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक से टकरा गई।यह घटना तब हुई जब मीरा-भायंदर के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के बेटे तक्षिल मेहता की कार ने सड़क पर नियंत्रण खो दिया। विधायक के बेटे के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर लगी रेलिंग से लेम्बोर्गिनी कार की टक्कर हो गई।

    मुंबई, एजेंसी। भाजपा के एक पूर्व विधायक के बेटे ने लेम्बोर्गिनी कार (Lamborghini Car) की टक्कर बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर लगी रेलिंग से टकरा गई। यह घटना शनिवार सुबह तकरीबन 7:30 बजे घटी। समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब मीरा-भायंदर के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता (Former Mira-Bhayander MLA Narendra Mehta) के बेटे तक्षिल मेहता की कार ने सड़क पर नियंत्रण खो दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक,तक्षिल के हाथ में चोटें आईं, दुर्घटना में किसी अन्य व्यक्ति को चोट नहीं आई। तक्षिल को इलाज के लिए पोद्दार अस्पताल ले जाया गया।

    विधायक के बेटे के खिलाफ मामले दर्ज

    पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस दुर्घटना के बाद कार को देखने के लिए बड़ी मात्रा में राहगीर सड़क पर खड़े हो गए। इसके बाद पुलिस ने यातायात को सामान्य बनाने के लिए पुलिस कार को वर्ली पुलिस स्टेशन ले गई। विधायक के बेटे के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है।

    दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त

    बता दें कि टक्कर के बाद लेम्बोर्गिनी कार के हुड और फ्रंट ग्रिल टूट गए थे। दुर्घटना के दौरान एयरबैग खुल गए थे।