Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lamborghini Lanzador EV: लेम्बोर्गिनी ने पेश अपनी पहली इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट ईवी, जानें कब होगी लॉन्च

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 09:23 AM (IST)

    Lamborghini Lanzador EV Concept लेम्बोर्गिनी ने लैंजाडोर की सटीक टेक्नोलॉजी मेकअप पर चुप्पी साध रखी है और इसकी प्रदर्शन क्षमता पर केवल हल्का संकेत दिया है। कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि ये सुपरकार 480 किमी रेंज के आस पास दे सकते हैं। साल 2028 तक ये सुपर कार मार्केट में एंट्री मार सकती है।

    Hero Image
    Lamborghini Lanzador EV Supercar कब होगी लॉन्च?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Lamborghini पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार को बनाने की तैयारियों लग गई है। कंपनी ने हाल ही में Lanzador नाम की अपनी पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया है। ये 4 डोर कार होगी। आइये जानते हैं क्या है इसमें खास?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने डीएनए को मेंटेन रखेगी Lamborghini?

    इस मॉडल की कल्पना उरुस और कंपनी की पारंपरिक मध्य-इंजन वाली सुपरकारों की सीरीज के बीच एक पुल के रूप में की गई है। इस कॉन्सेप्ट मॉडल को लेम्बोर्गिनी की अगली नई मॉडल लाइन की नई रणनीति के रूप में जाना जा सकता है। जिसका उद्देश्य कंपनी के डीएनए के प्रति सच्चा बने रहना है, जिसे कंपनी "सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास स्पोर्टिवनेस और फन-टू-ड्राइव कैरेक्टर" कहती है।

    बैटरी और रेंज

    लेम्बोर्गिनी ने लैंजाडोर की सटीक टेक्नोलॉजी मेकअप पर चुप्पी साध रखी है और इसकी प्रदर्शन क्षमता पर केवल हल्का संकेत दिया है। कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि ये सुपरकार 480 किमी रेंज के आस पास दे सकते हैं।

    कब होगी लॉन्च?

    Lamborghini के मुताबिक इस ईवी सुपरकार को साल 2028 तक मार्केट में उतारा जा सकता है। हालांकि भारत में ये कब तक आएगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

    प्लग-इन हाइब्रिड कार हो चुकी है पेश

    लेम्बोर्गिनी ने पहले से ही अवेंटाडोर सुपरकार के प्लग-इन हाइब्रिड संस्करण जिसे रेवुएल्टो कहा जाता है, के साथ अधिक टिकाऊ ऊर्जा व्यवस्था की ओर बदलाव करना शुरू कर दिया है। कार निर्माता कथित तौर पर अपने वैश्विक बेस्ट-सेलर उरुस एसयूवी के प्लग-इन हाइब्रिड संस्करण पर भी काम कर रहा है। हालांकि, आगामी ईवी कॉन्सेप्ट लेम्बोर्गिनी का पहला ऑल-इलेक्ट्रिक वाहन होगा।