Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़कें, घर और ऑफिस... चारों तरफ पानी ही पानी, मुंबई में आफत की बारिश से 2 लोगों की मौत

    मुंबई में भारी बारिश के कारण विक्रोली क्षेत्र में भूस्खलन से पिता-पुत्री की मृत्यु हो गई और मां-बेटे घायल हो गए। मौसम विभाग ने मुंबई और आसपास के जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। विक्रोली में सबसे अधिक 248.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। सायन-चूना भट्ठी में ट्रैक पर पानी भरने से लोकल ट्रेनें बाधित हुईं और सड़कों पर जलभराव से यातायात प्रभावित हुआ।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Pratap Singh Updated: Sat, 16 Aug 2025 08:08 PM (IST)
    Hero Image
    मुंबई में आफत की बारिश, जनजीवन अस्त व्यस्त।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई में शुक्रवार शाम से हो रही भारी बरसात ने शनिवार को भी महानगर का जनजीवन अस्त-व्यस्त रखा। भारी बारिश के कारण विक्रोली क्षेत्र में हुए भूस्खलन से एक पिता-पुत्री को जान से हाथ धोना पड़ा, एवं इसी परिवार के मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हैं। मौसम विभाग ने मुंबई और आसपास के जिलों के लिए रविवार को भी रेड अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में शुक्रवार शाम से ही भारी बरसात का दौर शुरू हो गया था। महानगर के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश की तीव्रता अलग-अलग दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार 15 अगस्त की सुबह 8.30 से 16 अगस्त की सुबह 5.30 बजे तक सर्वाधिक 248.5 मिमी. बरसात विक्रोली क्षेत्र में दर्ज की गई। सांताक्रूज में 232.5 मिमी., सायन में 221 मिमी. और जूहू में 208 मिमी. बरसात रिकार्ड की गई है।

    चॉल पर गिरा पहाड़ का हिस्सा 

    विक्रोली, पवई, साकीनाका और मरोल क्षेत्र में रात 12 बजे के बाद शुरू हुई अति तीव्र बारिश के कारण विक्रोली (पश्चिम) क्षेत्र के पहाड़ से सटे वर्षा नगर की जनकल्याण सोसायटी में रात 2.30 बजे एक चॉल के ऊपर पहाड़ का एक हिस्सा धसक जाने से एक ही परिवार के चार लोग दब गए। हादसे में सुरेश मिश्रा और उनकी पुत्री शालू मिश्रा की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उनकी पत्नी आरती मिश्रा एवं पुत्र ऋतुराज मिश्रा को घायलावस्था में घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

    ट्रैक पर पानी भरने से रुकी लोकल ट्रेनों की आवाजाही

    लगातार तीव्रता के साथ रात भर हुई बरसात का असर सुबह मुंबईवासियों को देखने को मिला, जब मध्य रेलवे के सायन-चूना भट्ठी आदि क्षेत्रों में ट्रैक पर पानी भर जाने कारण लोकल ट्रेनों की आवाजाही काफी देर तक रोकनी पड़ी। उसके बाद भी ट्रेनें पूरे दिन रुक रुककर ही चलती रहीं। पश्चिम रेलवे में भी रेल सेवाओं की गति पूरे दिन धीमी ही रही। सड़कों पर भी अनेक निचले इलाकों में जलभराव के कारण कई बेस्ट की कई बसों के रूट बदलने पड़े। इन जलभराव वाले क्षेत्रों में बीएमसी पंप से पानी निकासी का प्रयास कर रही है।

    उड़ानों पर भी पड़ा असर

    शनिवार का दिन होने के कारण लोगों ने भी घर से बाहर निकलने में परहेज बरता। बीएमसी की ओर से भी आवश्यक काम होने पर ही बाहर निकलने की सलाह लोगों को दी गई थी। एयरपोर्ट पर भी हुए जलभराव के कारण हवाई जहाजों की उड़ानों पर भी असर पड़ा है।

    ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र, एमपी, यूपी, हिमाचल... हर तरफ बारिश से हाहाकार, बिहार में लाखों लोग प्रभावित; जानिए ताजा अपडेट