Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MSCB case: 25,000 करोड़ रुपये के घोटाले में क्लोजर रिपोर्ट…, अब मुंबई पुलिस और ED आमने-सामने

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Fri, 28 Jun 2024 06:00 AM (IST)

    महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (MSCB) में 25000 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने क्लोजर रिपोर्ट खिलाफ केंद्रीय एजेंसी की याचिका का विरोध किया। ईओडब्ल्यू ने गुरुवार को अपने लिखित जवाब में कहा कि ईडी की इसी तरह की हस्तक्षेप याचिका को पहले सांसदों और विधायकों के खिलाफ मामलों की विशेष अदालत ने खारिज कर दिया था।

    Hero Image
    क्लोजर रिपोर्ट से घोटाले से जुड़ी मनी लां¨ड्रग की जांच पर असर पड़ेगा- ईडी।

    पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (MSCB) में 25,000 करोड़ रुपये के घोटाले में दायर क्लोजर रिपोर्ट को लेकर मुंबई पुलिस और ईडी आमने-सामने आ गई हैं। पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने गुरुवार को मामले को बंद करने के खिलाफ केंद्रीय एजेंसी की याचिका का विरोध किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी ने व्यक्त की चिंता

    क्लोजर रिपोर्ट में कहा गया कि शीर्ष सहकारी बैंक को कथित धोखाधड़ी के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ है। ईओडब्ल्यू द्वारा दर्ज मूल मामले में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को आरोपित बनाया गया था। मामले में ईडी ने हस्तक्षेप करते हुए चिंता व्यक्त की कि क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार करने से घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच पर असर पड़ेगा। ईडी ने मामले में पहले ही पूरक आरोपपत्र दाखिल कर दिया है।

    EOW ने अपने जवाब में क्या कहा?

     ईओडब्ल्यू ने गुरुवार को अपने लिखित जवाब में कहा कि ईडी की इसी तरह की हस्तक्षेप याचिका को पहले सांसदों और विधायकों के खिलाफ मामलों की विशेष अदालत ने खारिज कर दिया था।

    कथित घोटाले की जांच करने वाली ईओडब्ल्यू ने सितंबर 2020 में अपनी पहली क्लोजर रिपोर्ट दायर की थी और अदालत ने इसे स्वीकार कर लिया था, लेकिन अक्टूबर 2022 में जांच एजेंसी ने अदालत को सूचित किया कि वह शिकायतकर्ताओं और ईडी द्वारा दायर विरोध याचिकाओं में उठाए गए बिंदुओं के आधार पर आगे की जांच कर रही है। इस साल मार्च में ईओडब्ल्यू ने फिर से मामले को बंद करने की मांग की।

    बैंक धोखाधड़ी मामले में लग्जरी गाड़ियां जब्त, 140 बैंक खातों पर रोक

    ईडी ने कथित तौर पर 975 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुंबई के एक कारोबारी समूह पर छापा मारा है। ईडी ने जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी के बाद मर्सिडीज बेंज व लेक्सस जैसी लग्जरी गाड़ियों तथा रोलेक्स व हुब्लोट जैसे ब्रांड की घड़ियां जब्त करने के साथ ही 140 से अधिक बैंक खातों व लाकरों से लेन-देन पर रोक लगा दी गई।

    एजेंसी ने एक बयान में बताया कि मंधाना इंडस्ट्रीज लिमिटेड (अब जीबी ग्लोबल लिमिटेड) और इसके प्रवर्तकों के आवासों पर बुधवार को छापेमारी की गई। गुरुवार को जारी बयान के अनुसार, कंपनी, कंपनी के निदेशकों पुरुषोत्तम मंधाना, मनीष मंधाना, बिहारीलाल मंधाना और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला सीबीआई द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के बाद सामने आया है।

    यह भी पढ़ेंः

    CJI DY Chandrachud: '24 साल में किसी भी सरकार ने नहीं डाला दबाव...', सीजेआई चंद्रचूड़ बोले- भारत में सबसे कम है जजों की संख्या

    NEET UG Paper Leak Case: CBI ने गोधरा में नीट उम्मीदवारों और स्कूल के मालिक के दर्ज किए बयान, दो निजी स्कूलों का भी किया दौरा