Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG Paper Leak Case: CBI ने गोधरा में नीट उम्मीदवारों और स्कूल के मालिक के दर्ज किए बयान, दो निजी स्कूलों का भी किया दौरा

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 27 Jun 2024 11:45 PM (IST)

    सीबीआई की टीम ने नीट-यूजी पेपर लीक मामले में तीन उम्मीदवारों के बयान दर्ज किए। एक अधिकारी ने बताया कि तीन उम्मीदवारों और उनके माता-पिता के अलावा सीबीआई की टीम ने गोधरा सर्किट हाउस में स्थानीय जय जलाराम स्कूल के मालिक दीक्षित पटेल से भी पूछताछ की गई।सीबीआई टीम ने बुधवार को अपनी जांच के तहत गुजरात के खेड़ा और पंचमहल जिलों में दो निजी स्कूलों का दौरा किया था।

    Hero Image
    नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने की तीन उम्मीदवारों के दर्ज कीए बयान

    पीटीआई, गोधरा। नीट-यूजी पेपर लीक की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने गुरुवार को उन तीन उम्मीदवारों के बयान दर्ज किए, जिन्होंने गुजरात के गोधरा के पास एक निजी स्कूल में आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा को पास करने के लिए एक आरोपित को भुगतान किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआई ने की पूछताछ

    एक अधिकारी ने कहा कि तीन उम्मीदवारों और उनके माता-पिता के अलावा सीबीआई की टीम ने गोधरा सर्किट हाउस में स्थानीय जय जलाराम स्कूल के मालिक दीक्षित पटेल से भी पूछताछ की। सीबीआई की एक टीम इस मामले की जांच के लिए पिछले चार दिनों से गुजरात में डेरा डाले हुए है। दीक्षित पटेल द्वारा संचालित स्कूल को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

    सीबीआई ने दो निजी स्कूलों का किया दौरा

    सीबीआई टीम ने बुधवार को अपनी जांच के तहत गुजरात के खेड़ा और पंचमहल जिलों में दो निजी स्कूलों का दौरा किया था। सीबीआई अधिकारियों ने पहले खेड़ा जिले में सेवलिया-बालासिनोर राजमार्ग पर जय जलाराम इंटरनेशनल स्कूल का दौरा किया और बाद में पंचमहल जिले के गोधरा में जय जलाराम स्कूल का दौरा किया। लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दोनों स्कूल पटेल के स्वामित्व में हैं।

    यह भी पढ़ेंः

    NEET UG Paper Leak Case में पहली गिरफ्तारी, सीबीआई ने पटना से 2 लोगों को पकड़ा

    comedy show banner
    comedy show banner