Mumbai News: रेस्त्रां में बम होने की झूठी सूचना देने वाला बेरोजगार आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज
मुंबई पुलिस ने एक रेस्त्रां में बम होने की झूठी सूचना देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

मुंबई, पीटीआई। मुंबई पुलिस ने रविवार को 29 वर्षीय एक व्यक्ति को एक रेस्त्रां में बम होने की झूठी अफवाह फैलाने के मामले में गिरफ्तार किया है। बता दें कि एक व्यक्ति ने मुंबई पुलिस कंट्रोल सेंटर को फोन कर एक रेस्त्रां में बम होने की झूठी सूचना दी। आरोपी ने तड़के तीन बजे पुलिस कंट्रोल सेंटर को फोन किया और कहा कि दक्षिण मुंबई के कोलाबा स्थित एक मशहूर रेस्त्रां में बम रखा गया है। जिसके तत्काल बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई।
रेस्त्रां में कुछ भी नहीं मिला संदिग्ध
वीपी रोड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एक रेस्त्रां में बम होने की झूठी सूचना देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने रेस्त्रां में बम होने की बात कही थी जिसके बाद बम जांच एवं निरोधक दस्ता (BDDS) समेत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और रेस्त्रां की तलाशी ली गई लेकिन वहां पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
बेरोजगार आरोपी ने दी झूठी जानकारी
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कंट्रोल सेंटर पर रेस्त्रां में बम होने की जानकारी देने वाले कॉल को ट्रेस किया और एक घंटे के भीतर आरोपी की पहचान कर ली गई। शुरुआती जांच के मुताबिक, आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वो बेरोजगार है। दरअसल, रेस्त्रां के बाहर आरोपी के साथ कुछ हुआ था, जिसकी वजह से उसने फर्जी कॉल किया।
Maharashtra: हिंगोली में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके, किसी के हताहत होने की नहीं मिली जानकारी
आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 505-I (सार्वजनिक शरारत के लिए जिम्मेदार बयान), 182 (लोकेसेवक को किसी अन्य व्यक्ति की चोट के लिए अपनी कानूनी शक्ति का उपयोग करने के इरादे से झूठी सूचना देना) समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।