तुर्किये की हेकड़ी निकालने का Full Proof प्लान, इस नेता ने बताया कैसे घुटनों पर आएगा Turkiye
भारत-पाकिस्तान विवाद के बीच तुर्किए के आतंकवाद पर पाकिस्तान के समर्थन के कारण भारत में उसका विरोध हो रहा है। शिवसेना के राहुल कनाल ने महाराष्ट्र सरकार से मुंबई-इस्तांबुल उड़ानें निलंबित करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि जब तक तुर्किए आतंकवाद पर रुख स्पष्ट नहीं करता उड़ानों को सस्पेंड रखा जाए।

आईएएनएस, मुंबई। भारत पाकिस्तान विवाद के बीच तुर्किये को भारत में खासा विरोध झेलना पड़ा है। इसकी वजह आतंकवाद को लेकर तुर्किये का पाकिस्तान को समर्थन है। इस बीच महाराष्ट्र में भी तुर्किये के विरोध की आवाज बुलंद हो रही है।
शिवसेना के सोशल मीडिया प्रभारी राहुल कनाल ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को संबोधित पत्र में मुंबई से इस्तांबुल के लिए फ्लाइट्स को निलंबित करने की जोरदार अपील की है।
उन्होंने अपील की है कि जब तक कि तुर्किये आतंकवाद पर अपना रुख स्पष्ट नहीं कर देता और पाकिस्तान का समर्थन करने से खुद को अलग नहीं कर लेता, तब तक मुंबई से इंस्ताबुल की फ्लाइट्स सस्पेंड की जाए।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मेरा दृढ़ विश्वास है कि भारत को तुर्किये के साथ अपने संबंधों का पुनर्मूल्यांकन करना चाहिए।
राहुल कनाल, सोशल मीडिया प्रभारी, शिवसेना
'जब तक तुर्किये खुद की निंदा न करें'
कनाल ने कहा, "भारत के पर्यटन उद्योग में मुंबई का अहम योगदान है (कुल पर्यटन का 36 प्रतिशत) और इसका अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर काफी प्रभाव पड़ता है। तुर्किये में भारतीय सबसे ज्यादा पर्यटक और खर्च करने वाले लोगों में से हैं। हालांकि, जब तक तुर्किये आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में पाकिस्तान को दिए जाने वाले अपने समर्थन की सार्वजनिक रूप से निंदा नहीं करता, तब तक मैं सरकार से मुंबई से तुर्किये के लिए सभी फ्लाइट सेवाओं पर प्रतिबंध लगाने पर विचार करने की गुजारिश करता हूं।"
उन्होंने कहा कि 29 मई को मुंबई से इस्तांबुल जाने वाली तुर्किये एयरलाइंस की तीन उड़ानें और इंडिगो की एक उड़ान को निलंबित कर दिया जाना चाहिए।

शिवसेना नेता ने कहा, "इन उड़ानों पर प्रतिबंध लगाना तुर्किये की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब होगा और यह राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करेगा।"
कनाल के अनुसार, तुर्किये में आने वाले कुल पर्यटकों में से 30 प्रतिशत भारत से आते हैं और 2024 में तीन लाख से अधिक सैलानी तुर्किये घूमने जाएंगे।
विदेश मंत्रालय ने भी तुर्किये को दिखाया आईना
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी 22 मई को कहा था कि भारत को उम्मीद है कि तुर्किये पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद को समर्थन बंद करने का पुरजोर कोशिश करेगा।
जायसवाल ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि तुर्किये पाकिस्तान से सरहद पार आतंकवाद को अपना समर्थन बंद करने और दशकों से उसके की ओर से पोषित आतंकी इकोसिस्टम के खिलाफ भरोसेमंद और वेरिफाई करने लायक कार्रवाई करने का पुरजोर आग्रह करेगा। संबंध एक-दूसरे की चिंताओं के प्रति संवेदनशीलता के आधार पर बनते हैं।"
सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर उठाए गए थे कदम
पाकिस्तान को तुर्किये के कथित समर्थन के बाद, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए तुर्किये की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी। सेलेबी ने इस फैसले के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।