Mumbai Fire News: बायकुला की बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 5 लोगों का किया गया रेस्क्यू; दमकल की 12 गाड़ियां मौजूद
मंबुई के मुंबई बायकुला इलाके बुधवार सुबह की एक इमारत में आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इमारत से पांच लोगों को रेस्क्यू किया गया। मंगलवार देर रात ठाणे के भिवंडी इलाके में एक धागे के गोदाम में भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

एएनआई, बायकुला। Fire broke in Byculla। मुंबई के बायकुला इलाके में बुधवार सुबह एक इमारत में आग भड़क उठी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इमारत से पांच लोगों को रेस्क्यू किया गया। आग बुझाने का काम फिलहाल जारी है। गनीमत है कि अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
भिवंडी में एक धागे के गोदाम में लगी आग
इससे पहले मंगलवार देर रात महाराष्ट्र के ठाणे के भिवंडी इलाके में एक धागे के गोदाम में भीषण आग लग गई। ठाणे नगर निगम ने जानकारी दी कि आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
#WATCH | Maharashtra | A massive fire broke out in a thread godown in the Bhiwandi area of Thane, last night. As soon as information about the fire was received, fire tenders reached the spot and the fire was brought under control. No casualty has been reported: Thane Municipal… pic.twitter.com/aUxD0VC2Ks
— ANI (@ANI) November 15, 2023
यह भी पढ़ें: Maharashtra: मुंबई के विले पार्ले में 12 मंजिला मकान में लगी भीषण आग, घटना में 96 साल की महिला की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।