Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई के BKC मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट में आग लगने से हड़कंप, रोकी गई सेवाएं

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 15 Nov 2024 03:06 PM (IST)

    BKC metro station Fire बीकेसी मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट में लगी आग के चलते मेट्रो की यात्री सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं क्योंकि एंट्री/एग्जिट गेट के बाहर ही आग लगी है जिसके कारण स्टेशन में धुआं घुस गया है। आग कथित तौर पर फर्नीचर तक फैल गई। अधिकारी आग पर काबू पाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।

    Hero Image
    BKC metro station Fire बीकेसी मेट्रो स्टेशन के बाहर आग। (फोटो- AI प्रतीकात्मक तस्वीर)

    एजेंसी, मुंबई। BKC metro station Fire  बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) मेट्रो स्टेशन के बाहर आज आग लगने से हड़कंप मच गया। आग दोपहर 1 बजे के करीब लगी। आग बेसमेंट में लगी थी, जो कथित तौर पर फर्नीचर तक फैल गई। अधिकारी आग पर काबू पाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग के चलते मेट्रो की यात्री सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं, क्योंकि एंट्री/एग्जिट ए4 के बाहर ही आग लगी है, जिसके कारण स्टेशन में धुआं घुस गया है।

    बेसमेंट में लकड़ी के भंडारण में लगी आग

    बीएमसी के अनुसार, आग मेट्रो स्टेशन (BKC metro station Fire) के बेसमेंट में लकड़ी के भंडारण और फर्नीचर तक ही सीमित है, जो लगभग 40-50 फीट गहरा है। एहतियात के तौर पर यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला गया, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

    इससे पहले, बीएमसी ने कहा था कि आग बीकेसी मेट्रो स्टेशन के सामने स्थित आयकर कार्यालय के पास कचरे के ढेर में लगी थी।

    हादसे में कोई घायल नहीं

    अधिकारियों ने कहा कि बीकेसी मेट्रो स्टेशन को परिचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, लेकिन मुंबई मेट्रो लाइन 3 का बाकी हिस्सा पूरी तरह से चालू है। बीएमसी ने कहा कि अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है।