Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai News: एनसीबी ने नवी मुंबई के उल्वे इलाके में की छापेमारी, एक करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स जब्त

    मुंबई एनसीबी और चेन्नई एनसीबी ने एक संयुक्त अभियान में नवी मुंबई के उल्वे इलाके में छापा मारा और भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त की जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

    By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Fri, 16 Dec 2022 01:48 PM (IST)
    Hero Image
    मुंबई में एक करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स जब्त

    मुंबई, एएनआइ। मुंबई एनसीबी और चेन्नई एनसीबी ने एक संयुक्त अभियान में नवी मुंबई के उल्वे इलाके में छापा मारा और भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त की। इस ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 करोड़ रुपये से अधिक की बताई जा रही है। यह छापेमारी राज्य में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बढ़ते मामलों और ड्रग माफिया की समस्या के बीच हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले, असम के करीमगंज जिले में पुलिस ने 20 करोड़ रुपये का ड्रग्स बरामद किया था। इसके साथ ही पुलिस ने दो तस्करों की भी गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मंगलवार देर रात इस अभियान को अंजाम दिया। 

    गौरतलब है कि पिछले महीने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले कार्टेल पर एक और बड़ी कार्रवाई में, NCB-मुंबई ने सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया, जिसमें कई ड्रग्स जब्त किए गए और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। सप्ताह भर के अभियान के परिणामस्वरूप 1.2 किलोग्राम ट्रामाडोल (3840 टैबलेट), 10.8 किलोग्राम (13,500 टैबलेट) नाइट्राज़ेपम, 19 किलोग्राम गांजा और 1.150 किलोग्राम हाई-ग्रेड हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया गया।

    अधिकारियों ने बताया कि जब्त सामग्री की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। सतर्क खुफिया नेटवर्क की निरंतरता में, एक अंतरराज्यीय गांजा तस्करी सिंडिकेट के बारे में एक और इनपुट प्राप्त हुआ, जो धुले से मुंबई तक एक खेप पहुंचाने की साजिश रच रहा था।

    मामले की छानबीन करने पर दो वाहकों और बस मार्ग की पहचान हुई। उसके बाद, एक फील्ड टीम मुंबई में एक बस स्टैंड के आसपास एक ट्रैप स्थान की ओर निकल पड़ी। व्यक्तियों के सामान की तलाशी लेने पर 19 किलो उच्च गुणवत्ता वाला गांजा बरामद हुआ। इसके बाद नशीले पदार्थ को जब्त कर व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

    लगातार की गई बरामदगी को देखते हुए खुफिया नेटवर्क और डेटा के और गहन विश्लेषण से एक और अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी सिंडिकेट के बारे में इनपुट मिला, जो कूरियर पार्सल मोड के माध्यम से दोहा, कतर में उच्च श्रेणी के बड (आमतौर पर हाइड्रोपोनिक वीड के रूप में जाना जाता है) की तस्करी कर रहा था।

    यह भी पढ़ें: Assam News: असम पुलिस ने 14 करोड़ की कीमत के मादक पदार्थ को किया जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

    Assam News: असम में सात करोड़ की प्रतिबंधित दवा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार