Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Assam News: असम में सात करोड़ की प्रतिबंधित दवा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

    असम के कार्बी आंगलोंग जिला में पुलिस ने दो ट्रकों से सात करोड़ रुपये की प्रतिबंधित दवा जब्त की है। इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। अमस-नागालैंड सीमा पर गुरुवार रात खतखती क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई।

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Fri, 09 Dec 2022 04:26 PM (IST)
    Hero Image
    असम में सात करोड़ की प्रतिबंधित दवा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार।

    गुवाहाटी, पीटीआइ। असम के कार्बी आंगलोंग जिला में पुलिस ने दो ट्रकों से सात करोड़ रुपये की प्रतिबंधित दवा जब्त की है। इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। अमस-नागालैंड सीमा पर गुरुवार रात खतखती क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम सरमा ने की पुलिस की तारीफ

    पुलिस के अनुसार, सूचना मिलने पर क्षेत्र में वाहनों की जांच के दौरान एक ट्रक से 30,000 याबा गोलियां और दूसरे ट्रक से 757.15 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसे साबुन की 15 डिब्बियों में पैक किया गया था। इस दवा और हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में सात करोड़ रुपये आंकी गई है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर पुलिस को इस सफलता पर बधाई दी।

    पिछले महीने हुई थी कार्रवाई

    इससे पहले, पिछले महीने में असम पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में कछार और कार्बी आंगलोंग जिलों से कई करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए थे। पुलिस ने कथित तौर पर मादक पदार्थ तस्करी में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।

    कछार जिले में तीन लोग गिरफ्तार

    कछार जिले के लखीपुर क्षेत्र में नशा के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 1.80 लाख गोलियों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया था कि जब्त की गई गोलियों का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 50 करोड़ रुपये है। आरोपियों की पहचान अब्दुल सईद, इबाजुर रहमान और समीर आलम के रूप में हुई है, जो कछार जिले के रहने वाले हैं।

    कार्बी आंगलोंग जिले से चार क्विंटल गांजा जब्त

    वहीं, एक अन्य घटना में पुलिस और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त अभियान में कार्बी आंगलोंग जिले में एक संशोधित गुप्त कक्ष में छिपे एक ट्रक को रोका और चार क्विंटल गांजा जब्त किया था। इसके साथ ही दो आरोपितों को भी पकड़ा था।

    ये भी पढ़ें: हाइब्रिड आतंकीः कश्मीर में आतंक फैलाने का पाकिस्तान का नया तरीका, जानिए कैसे काम करते हैं ये

    ये भी पढ़ें: Fact Check: FIFA वर्ल्ड कप में ब्राजील का समर्थन करती नजर आ रही है शेख हसीना वाजेद की यह तस्वीर फेक है