Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai Bus Fire Incident VIDEO: धूं-धूं कर जली राज्य परिवहन निगम की बस, सभी 35 यात्री सुरक्षित, वीडियो वायरल

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 01 Nov 2022 05:27 PM (IST)

    Mumbai Bus Fire Incident अमरावती के पिंपलविहिर में मंगलवार को एक राज्य परिवहन (एसटी) की बस में आग लग गई। बस में जब आग लगी उस समय उसमें 35 यात्री सवार थे। ये सभी सुरक्षित है। आग लगने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

    Hero Image
    Mumbai Bus Fire Incident: राज्य परिवहन निगम की बस में आग लगने की घटना हुई।

    महाराष्ट्र, एजेंसी। Mumbai Bus Fire Incident: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार को दिन में एक बड़ा हादसा हो गया। महाराष्ट्र के अमरावती के पिंपलविहिर में राज्य परिवहन निगम की बस में आग लग गई। बस में जब आग लगने की घटना हुई उस समय उसमें 35 लोग सवार बताए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस पिंपलविहिर जा रही थी, उस समय उसमें 35 यात्री सवार थे। अचानक इंजन के पास से धुंआ उठता हुआ दिखने लगा। बस ड्राइवर ने पहले बस धीरे की, उसके बाद किनारे रोक दिया, वो बस का गेट खोलकर उतर गया। गेट खोले जाने के बाद सभी यात्रियों में हायतौबा मच गई। सभी जल्दी-जल्दी बस से उतरने की कोशिश करने लगे। धीरे-धीरे बस में लगी आग भी बढ़ती गई।

    बस में आग लगने की सूचना फायर डिपार्टमेंट को भी दी गई मगर तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। जब तक फायर डिपार्टमेंट की गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक बस का ऊपरी हिस्सा, टायर आदि पूरी तरह से जल चुके थे। कुछ यात्रियों के सामान भी बस में छूट गए थे। अधिकतर अपना बैग आदि लेकर बस से उतरने में कामयाब रहे मगर हड़बड़ाहट में कुछ लोगों के सामान बस में ही छूट गए। वो आग में जल गए।

    इसी दौरान इस रास्ते से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो रिकार्ड कर लिया, ये वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। इससे पहले पुणे के लुल्लानगर इलाके (Lullanagar area, Pune ) में मंगलवार सुबह एक रेस्‍तरां में आग लगने की घटना हुई थी। रेस्‍तरां इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक आग की सूचना मिलते ही दमकल के तीन वाहन और तीन पानी के टैंकर मौके पर पहुंचे थे।

    यह भी पढ़ें- Bengal News: पुलिस ने बताया बंगाल में काले धन को सफेद करने के लिए गिरोह किस तरह से कर रहा काम?

    यह भी पढ़ें- Maharashtra News: चचेरे भाई के साथ 16 साल की बहन खेल रही थी लुकाछिपी का खेल, लिफ्ट की चपेट में आने से मौत

    इससे पहले मध्‍य मुंबई के झुग्‍गी झोंपड़ी वाले इलाके धारावी में भी सोमवार (31 अक्‍टूबर ) को सड़क किनारे खड़ी एक पुलिस बस में आग लग गई थी। आग सायन-बांद्रा लिंक रोड पर खड़ी एक पुलिस बस के केबिन में लगी थी, जिसकी सूचना दमकल विभाग को दोपहर करीब 1.30 बजे मिली थी, उसके बाद दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था।