Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai Assembly Bypoll: मुंबई विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और राकांपा ने शिवसेना उम्मीदवार का किया समर्थन

    By AgencyEdited By: Sachin Kumar Mishra
    Updated: Wed, 05 Oct 2022 03:28 PM (IST)

    Mumbai Assembly Bypoll अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शिवसेना के उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा की है। शिवसेना ने इस सीट से रुतुजा रमेश लटके को चुनाव मैदान में उतारा है।

    Hero Image
    मुंबई विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और राकांपा ने शिवसेना उम्मीदवार का किया समर्थन। फाइल फोटो

    मुंबई, एजेंसी। Mumbai Assembly Bypoll: महाराष्ट्र के अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने शिवसेना (उद्धव गुट) के उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा की है। पार्टी नेताओं ने बुधवार को मुंबई में यह जानकारी दी। शिवसेना के मौजूदा विधायक रमेश लटके के निधन के कारण यहां चुनाव की आवश्यकता पड़ी। उनका गत मई में दुबई में निधन हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवसेना से रुतुजा और भाजपा से मुर्जी हैं मैदान में

    प्रेट्र के मुताबिक, शिवसेना (Shiv Sena) ने सहानुभूति वोट हासिल करने की उम्मीद में तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए उनकी विधवा रुतुजा रमेश लटके को मैदान में उतारा है। वह भारतीय जनता पार्टी के पूर्व बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के नगरसेवक मुर्जी पटेल से भिड़ेंगी, जिन्हें क्षेत्र में एक लोकप्रिय नेता माना जाता है।

    उद्धव ठाकरे के लिए है पहली चुनावी परीक्षा

    महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी सरकार गिरने के बाद शिवसेना अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए यह पहली महत्वपूर्ण चुनावी परीक्षा है। जून में उद्धव ठाकरे और भाजपा समर्थित मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी गुट के बीच खींचतान के चलते एमवीए गिरा गई थी।

    भाजपा प्रत्याशी पटेल पर रुतुजा की जीत सुनिश्चित करेंगेः नाना पटोले

    महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को कहा कि पार्टी अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। कांग्रेस एमवीए उम्मीदवार का समर्थन करेगी, जो शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने यह भी कहा कि पार्टी उपचुनाव के लिए शिवसेना के उम्मीदवार का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि अब तीनों दल भाजपा प्रत्याशी मुर्जी पटेल पर रुतुजा की जीत सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करें।

    तीन नवंबर को होगा मतदान

    उत्तर प्रदेश, बिहार सहित छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव की घोषणा की गई है। यह सीटें अलग-अलग कारणों से पिछले कुछ महीनों से खाली पड़ी थीं। इन सीटों पर उपचुनाव के तहत सात अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 14 अक्टूबर तक चलेगी। मतदान तीन नवंबर को और मतों की गिनती छह नवंबर को होगी। आयोग ने सोमवार को छह राज्यों की जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की है उनमें से दो सीटें बिहार की है, जबकि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना, ओडिशा व महाराष्ट्र की एक-एक विधानसभा सीटें शामिल है।

    यह भी पढ़ेंः 'जय बलीराजा' और 'राम राम' से लोगों का अभिवादन करेगी कांग्रेसः नाना पटोले