Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरद पवार की राकांपा में आएगा भूचाल, मंत्री संजय शिरसाट का दावा- जयंत पाटिल अजीत के साथ आएंगे

    शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट ने शुक्रवार को दावा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल जल्द ही उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल होकर अपनी पार्टी में भूकंप ला देंगे। इसके साथ ही उनकी टिप्पणियों से यह भी चर्चा शुरू हो गई कि वह राकांपा (शरदचंद्र पवार) छोड़ सकते हैं।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Sun, 16 Mar 2025 06:47 AM (IST)
    Hero Image
    मंत्री संजय शिरसाट का दावा- जयंत पाटिल अजीत के साथ आएंगे (फाइल फोटो- जयंत पाटिल)

     पीटीआई, मुंबई। शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट ने दावा किया है कि वरिष्ठ राकांपा (शरदचंद्र पवार) नेता जयंत पाटिल अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि जयंत पाटिल लंबे समय तक राकांपा (शरदचंद्र पवार) में रहने के मूड में नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिरसाट ने लगाई अटकलें

    शिरसाट की पार्टी राकांपा और भाजपा राज्य में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के घटक हैं। उनकी टिप्पणी राकांपा (शरदचंद्र पवार) के प्रदेश अध्यक्ष पाटिल के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके बारे में कुछ भी निश्चित नहीं है। उनकी टिप्पणियों से यह भी चर्चा शुरू हो गई कि वह राकांपा (शरदचंद्र पवार) छोड़ सकते हैं।

    जयंत पाटिल ने एनसीपी (सपा) छोड़ने का मन बना लिया- मंत्री

    शुक्रवार को पाटिल ने बारामती में एक कार्यक्रम में पवार से मुलाकात की। शिरसाट ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है और मैं फिर से कह रहा हूं कि जयंत पाटिल ने एनसीपी (सपा) छोड़कर अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल होने का मन बना लिया है। वह लंबे समय से इस बारे में सोच रहे थे और जब एनसीपी (सपा) से बाहर निकलने का दिन आएगा, तो पार्टी में भूचाल आ जाएगा।

    पत्रकारों से बात करते हुए पाटिल ने कहा कि वे नाराज नहीं हैं। उनके बयान से गलत निष्कर्ष निकाला गया है। कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि पाटिल राकांपा (शरदचंद्र पवार) की राज्य इकाई के प्रमुख हैं।

    यह स्पष्ट है कि वे इन दिनों नाराज हैं। हम केवल अनुमान लगा सकते हैं कि वे क्या कहना चाहते हैं। मैं उनकी टिप्पणी के पीछे के निष्कर्ष के बारे में निश्चित नहीं हूं। वह एक वरिष्ठ नेता हैं। आठ बार विधायक रह चुके हैं।

    शिरसाट के दावे चापलूसी भरे- सुले

    बारामती की सांसद और एनसीपी (एसपी) नेता सुप्रिया सुले ने शिरसाट के दावों को चापलूसी भरा बताया और कहा कि बड़ी संगठनात्मक ताकत होने के बावजूद, उन्हें अजीत पवार की एनसीपी को जयंत पाटिल की जरूरत है।

    पाटिल पिछले कुछ दिनों से परेशान- कांग्रेस

    एनसीपी नेता और मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि जयंत पाटिल एनसीपी (एसपी) से नाराज हैं और उन्हें पता है कि एनसीपी (एसपी) में रहकर अगले पांच साल तक राजनीति में बने रहना संभव नहीं है। कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि यह स्पष्ट है कि राकांपा (सपा) की राज्य इकाई के प्रमुख पाटिल पिछले कुछ दिनों से परेशान हैं।

    यह भी पढ़ें- औरंगजेब की कब्र को लेकर तेज हुआ सियासी संग्राम, मंत्री शिरसाट और नेता प्रतिपक्ष दानवे के बीच ठनी