मुंबई एयरपोर्ट पर मर्सिडीज बेकाबू, टक्कर लगने से दो विदेशी समेत 5 लोग घायल; सामने आई हादसे की वजह
मुंबई एयरपोर्ट पर रविवार सुबह एक हादसा हो गया। यहां पैसेंजर को ड्रॉप करने आई मर्सिडीज कार अचानक अनियंत्रित हो गई और उसने वहां मौजूद लोगों को टक्कर मार दी। घटना में 5 लोग घायल हो गए जिसमें 2 विदेशी नागरिक हैं। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उसने गलती से ब्रेक की जगह एक्सेलेरेटर दबा दिया था।

पीटीआई, मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट पर एक मर्सिडीज कार ने पांच लोगों को टक्कर मार दी। इसमें दो विदेशी भी शामिल थे। घटना रविवार सुबह की है, जब छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर एक लग्जरी मर्सिडीज पैसेंजर को ड्रॉप करने आई।
यहां पार्किंग लॉट में गाड़ी से ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और उसने वहां मौजूद लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में दो विदेशी नागरिकों समेत 5 लोग घायल हो गए।
नवी मुंबई का रहने वाला ड्राइवर
- ड्राइवर की पहचान नवी मुंबई के रहने वाले परशुराम चिंचोलप्पा दादानवरे के तौर पर हुई है। उसकी उम्र 34 साल बताई जा रही है। पुलिस ने उसे रैश ड्राइविंग और लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
- घायल दोनों विदेशी नागरिकों को इलाज के लिए नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य तीन घायल एयरपोर्ट के क्रू मेंबर हैं, जिनका कूपर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
- एक अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि ड्राइवर ने ब्रेक की जगह गलती से एक्सेलेरेटर दबा दिया और कार काफी स्पीड से गेट नंबर 1 की तरफ बढ़ गई। जांच के लिए वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।
डिपार्चर लेन में हुई घटना
एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा, 'आज सुबह टर्मिनल 2 के डिपार्चर लेन में एक ड्राइवर ने कार से कंट्रोल खो दिया और इसमें 5 लोग घायल हो गए। एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उनका प्राथमिक उपचार किया।'
उन्होंने कहा कि 'घायलों को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है। एयरपोर्ट प्रशासन पुलिस और अन्य टीमों के साथ यात्रियों की सुरक्षा और ऑपरेशन जारी रखने के लिए काम कर रहा है।'
यह भी पढ़ें: बीच सड़क पर आग का गोला बनी लग्जरी कार, गाड़ियों के साथ क्यों होते हैं ऐसे हादसे

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।