बीच सड़क पर आग का गोला बनी लग्जरी कार, गाड़ियों के साथ क्यों होते हैं ऐसे हादसे
BMW car fire Mumbai मुंबई के जोगेश्वरी ब्रिज पर चलती कार में आग लग गई। आपने अक्सर देखा होगा कि जिन गाड़ियों में आग लगती है वह किफायती रेंज की होती है। इस बार जिस कार में आग लगी है वह एक लग्जरी कार है। इस कार में आग लगनी की वजह से सड़क पर जाम लग गया है। आइए जानते हैं कि आखिरकार गाड़ियों में आग क्यों लगती है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई स्थित जोगेश्वरी ब्रिज पर एक कार में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद कार धू धू कर जलने लगी। जिस गाड़ी में आग लगी वह एक लग्जरी कार है। बीच सड़क पर लग्जरी कार में आग लगने की वजह से वहां पर ट्रैफिक भी जाम हो गया है। यह कोई और कार नहीं, बल्कि BMW की है। आइए जानते हैं कि आखिरकार गाड़ियों में आग क्यों लगती है।
कार में क्यों लगी आग?
मुंबई के जोगेश्वरी ब्रिज पर जिस BMW कार में आग लगी है, उसके पीछे का कारण अभी तक तो सामने नहीं आया है। हालांकि, कुछ ऐसी वजहे हो सकती है, जिसकी वजह से इसमें आग लगने की घटना हुई है। जिसकी बारे में हम यहां पर आपको बता रहे हैं।
गाड़ियों में क्यों लगती है आग?
कार में आग लगने की कई वजहें हो सकती है, जो निम्मलिखित है।
- इंजन का ज्यादा गर्म हो जाना।
- वायरिंग में दिक्कत या फिर शॉर्ट सर्किट का होना।
- कार में ऑयल या गैस के लीक होने की वजह।
- कार की बैटरी का डैमेज हो जाना।
- कार में स्मोकिंह मैटेरियल जैसे लाइटर, सिगरेट का इस्तेमाल होना।
- कार के कैटेलिटिक कन्वर्टर का गलती से अलग हो जाना।
- कार में मार्केट से सस्ती CNG/LPG किट का लगवाना।
चलती कार में आग लगने पर क्या करें?
- चलती कार में आग लगने पर उसे सड़क किनाने रोकें।
- इसके बाद इंजन को बंद करें और चाबियां निकाल लें।
- जितनी जल्दी हो सकें कार से बाहर निकल जाएं।
- अगर कार के दरवाजे नहीं खुल रहे हो तो शीशा तोड़कर बाहर निकलें।
- कार से दूर खड़े होकर आग के बुछने का इंतजार करें।
- कार से बाहर निकलने के बाद पुलिस या फायर ब्रिगेड को कॉल करें।
- जलती कार की वीडियो बना लें ताकि इंश्योरेंस क्लेम में आसानी रहें।
- इसके साथ ही कार इंश्योरेंस कंपनी और सर्विस सेंटर को भी सूचित करें।
- कार में से सामान लेने के लिए उसके पास न जाएं।
- अगर आपके साथ बच्चा है तो उसपर नजर रखें।
- कार में आग लगने पर उसका घुआं अंदर फैलने से पहले बाहर निकल जाने की कोशिश करें।
- कार के इंजन को बंद कर दें, जिससे फ्यूल की आपूर्ति बंद हो जाए ताकि आग फैलने का खतरा कम हो जाए।
- अगर फोन अंदर छूट जाए तो किसी दूसरे से फोन लेकर आपातकालीन सेवाओं को कॉल करने के लिए कहें।
यह भी पढ़ें- लॉन्च से पहले MG Cyberster का आया टीजर, इलेक्ट्रिक सिजर डोर समेत दिखें कई एडवांस फीचर्स

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।