Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thane News: ठाणे में पड़ोसी के 2 नाबालिग बच्चों को बिल्डिंग से फेंका शख्स, 1 की मौके पर मौत

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Wed, 01 Mar 2023 10:52 AM (IST)

    Thane News महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी के पांच साल के बेटे और चार साल की बेटी को एक इमारत की दूसरी मंजिल से कथित तौर पर फेंक दिया जिसके बाद लड़के की मौत हो गई और लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई।

    Hero Image
    ठाणे में पड़ोसी के 2 नाबालिग बच्चों को बिल्डिंग से फेंका शख्स (प्रतीकात्मक फोटो)

    ठाणे, एजेंसी। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी के पांच साल के बेटे और चार साल की बेटी को एक इमारत की दूसरी मंजिल से कथित तौर पर फेंक दिया, जिसके बाद लड़के की मौत हो गई और लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार को मुंब्रा टाउनशिप के देवरीपाड़ा इलाके में हुई और अपराध के पीछे की असली मंशा का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

    आरोपी की पहचान आसिफ के रूप में हुई

    मुंब्रा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान आसिफ के रूप में हुई है और उसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया। आसिफ और उनकी पत्नी, जिनके कोई बच्चा नहीं है, इमारत में पीड़ितों के पड़ोसी थे।

    आरोपी की पत्नी और पीड़िता की मां दोनों थी दोस्त

    आरोपी और उसकी पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था। अधिकारी ने कहा कि आरोपी की पत्नी पीड़िता की मां की दोस्त थी और वे अक्सर बात करते थे जो उसे पसंद नहीं था।

    दोनों बच्चों को इमारत की दूसरी मंजिल से फेंका

    पुलिस ने बताया कि शनिवार को आरोपी ने कथित तौर पर दो बच्चों को इमारत की दूसरी मंजिल से फेंक दिया जहां वे खेल रहे थे। हादसे में लड़के की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। अधिकारी ने कहा कि लड़की किसी तरह घर जाने में सफल रही और उसने अपने पिता को बताया कि उनके पड़ोसी ने उन्हें इमारत से फेंक दिया है।

    शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया।

    पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

    अधिकारी ने बताया कि बच्चों की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया है।