Maharashtra Election Voting: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म, 58 फीसदी से ज्यादा पड़े वोट
Maharashtra election 2024 voting: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान खत्म हो गया है। राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले गए। वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रही। शाम 5 बजे तक के वोटिंग आंकड़े जारी कर दिए गए हैं।

मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और शाम 6 बजे खत्म हो गया। पोलिंग बूथ पर कतार में खड़े लोग ही मतदान कर सकेंगे। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार, एग्जिट पोल पूरे राज्य में मतदान समाप्त होने के बाद ही जारी किए जा सकते हैं। पढ़ें महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ी पल-पल के अपडेट।
महाराष्ट्र में सभी विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 5 बजे तक 58.22 फीसदी मतदान हो चुका है।
अभिनेता रजत कपूर ने कहा कि मुंबई में हमेशा से मतदान प्रतिशत कम रहा है, यह मुंबई की परंपरा है। यह संभव है कि लोग निराश हों कि उन्होंने किसी को वोट दिया लेकिन उसका नतीजा वहां नहीं निकला जहां उसे जाना चाहिए। मैं एक ऐसी सरकार की उम्मीद करता हूं जो सक्रिय, जनहितैषी और समावेशी हो।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। मुकेश अंबानी, अपने बेटे अनंत, आकाश और बहू श्लोका मेहता के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे।
#WATCH | Mumbai: Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani, his sons Anant Ambani and Akash Ambani, and daughter-in-law Shloka Mehta leave after casting their vote for the #MaharashtraElections2024. pic.twitter.com/gFEeRoYCnX
— ANI (@ANI) November 20, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने भी मतदान किया।
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।
#WATCH | Actor Salman Khan arrives at a polling booth in Mumbai to cast his vote for #MaharashtraElections2024 pic.twitter.com/espfLFcVXk
— ANI (@ANI) November 20, 2024
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने मुंबई में वोट डाला। वोटिंग करने उनके साथ उनकी मां शिवांगी कोल्हापुरे, चाची और अभिनेता पद्मिनी कोल्हापुरे और भाई सिद्धांत कपूर भी पहुंचे थे।
#WATCH | Actor Shraddha Kapoor with her mother Shivangi Kolhapure, aunt & actor Padmini Kolhapure and brother Siddhanth Kapoor cast their vote in #MaharashtraElection2024, in Mumbai pic.twitter.com/xq826Jzt8a
— ANI (@ANI) November 20, 2024
चिंचवाड़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शंकर जगताप ने कहा,"मैं सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करता हूं। प्रगतिशील महाराष्ट्र और विकसित भारत के लिए सभी को आगे आकर मतदान करना चाहिए। महायुति सरकार के काम से लोगों को लाभ मिलने से लोग उत्साहित हैं।"
चुनाव आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र में शाम तीन बजे तक 45.53 प्रतिशत मतदान हुआ।
एक्टर सोहेल खान ने वोट डालने के बाद कहा," मैं चाहता हूं कि जो भी निर्वाचित हो वह बांद्रा से उसी तरह प्यार करे जिस तरह बांद्रा के सभी निवासी उससे प्यार करते हैं। मतदान एक जिम्मेदारी है। मैं सभी से मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील करता हूं क्योंकि हम ही हैं जिन्होंने अपने राजनेताओं को चुना है। अगर हम वोट नहीं करेंगे तो यह हमारी गलती होगी।"
#WATCH | Actor Sohail Khan says, "... I wish whoever gets elected loves Bandra the way all residents of Bandra love it... Voting is a responsibility. I appeal to everyone to increase the voting percentage because we are the ones who chose our politicians. It will be our fault if… https://t.co/TsqXbXwi1e pic.twitter.com/KrhMfIky4w
— ANI (@ANI) November 20, 2024
महाराष्ट्र शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा, "माहौल अच्छा है, लोग वोट देने के लिए अपने घरों से निकल रहे हैं। लोग पिछले ढाई साल में किए गए विकास कार्यों से खुश हैं। लाडली बहना योजना एक प्रभावी योजना है और महिलाएं बड़ी संख्या में अपने भाई के लिए मतदान कर रही हैं। हम विकास की राजनीति कर रहे हैं।"
#WATCH | Thane, Maharashtra: On #MaharashtraElections2024, Shiv Sena MP Shrikant Shinde says, "The atmosphere is good, people are coming out of their homes to vote. People are happy with the development work that has been done in the last two and a half years. Ladli Behna Yojana… pic.twitter.com/3wUAzv3td0
— ANI (@ANI) November 20, 2024
वोटिंग के बाद गुलजार साहब ने कहा,"हम तो रिक्वेस्ट करते रहे हैं हर उम्र के शख्स से और इंतजार करते रहे हैं कि वो बालिग उम्र तक पहुंचें और वोट करने आएं, क्योंकि ये देश उनका हक है,ये वोट करना उनका हक है और ये सरकार चुनना भी उन्हीं का हक है, तो उनका आना जरूरी है।
उन्होंने कहा, अगर लोग इसे गुस्ताखी ना समझें, तो वो जो बहुत ग्लैमरस गिफ्ट दिखाए जा रहे हैं न कॉमन मैन को उससे ये कोई धनतेरस का दिन लगता है कि भई ये भी मिलेगा, वो भी मिलेगा। कॉमन मैन हमारा भटकेगा नहीं, आम आदमी हमारा सब जानता है, सब पहचानता है और मुझे उम्मीद है कि वो इस बहकावे में नहीं आएगा।
चुनाव आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र में दोपहर 1 बजे तक 32.18 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
महाराष्ट्र के नांदेड़ में लोकसभा उपचुनाव हो रहा है। दोपहर 1 बजे तक यहां 27.25 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए किए गए काम की वजह से महायुति महाराष्ट्र में सत्ता में आने वाली है। महाराष्ट्र में भारी निवेश हो रहा है, जो लोग निराश हैं और जो जानते हैं कि वे हारने वाले हैं, वे दूसरों पर आरोप लगाते रहते हैं। हम ऐसा नहीं कर रहे हैं क्योंकि हम जानते हैं कि जनता हमारे काम के आधार पर हमें वोट दे रही है।"
भाजपा सांसद नारायण राणे ने कहा, "मैं जो कुछ भी हूं बालासाहेब ठाकरे की वजह से हूं। मैंने शिवसेना को उद्धव ठाकरे की वजह से छोड़ा था। उनके विचार अच्छे नहीं हैं। उन्हें (शिवसेना यूबीटी) 10-12 सीटों से ज्यादा नहीं मिलने वाली है। महायुति के 161 विधायक जीतने वाले हैं और फिर भाजपा, एनसीपी और शिवसेना का गठबंधन सत्ता में आएगा। विनोद तावड़े के साथ जो कुछ भी हुआ वो सही नहीं था। वो वरिष्ठ नेता हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए था।"
#WATCH | #MaharashtraElection2024 | BJP MP Narayan Rane says, "I am whatever I am because of Balasaheb Thackeray. I left Shiv Sena because of Uddhav Thackeray. His thoughts are not good. They are not going to get more than 10-12 seats. 161 MLAs of Mahayuti are going to win and… pic.twitter.com/FbMI8rVtD7
— ANI (@ANI) November 20, 2024
दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने मुंबई में वोटिंग की। वोटिंग के बाद उन्होंने कहा,"मतदान केंद्र पर व्यवस्था बहुत अच्छी है। भले ही मेरे पास घर से मतदान करने का विकल्प था, फिर भी मैं हर किसी की तरह अपना वोट डालने के लिए यहां आया हूं।"
#WATCH | Mumbai: Actor Prem Chopra says, "The arrangements at the polling booth are very nice... Even though I had the option of voting from home, I still came here to caste my vote like everyone else." https://t.co/wR6aQGxJEk pic.twitter.com/Uz9InWzSDh
— ANI (@ANI) November 20, 2024
वोटिंग के बाद निर्देशक मेघना गुलजार ने कहा, "छह महीने पहले, हम देश के लिए निकले थे, अब हम अपने राज्य के लिए निकले हैं। मतदान करना आपकी जिम्मेदारी के साथ-साथ आपका अधिकार भी है। अगर आप अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते हैं, तो आपको शिकायत करने का कोई अधिकार नहीं है। मुझे मतदान केंद्र खाली देखना अच्छा नहीं लगा। मैं सभी से मतदान करने का आग्रह करती हूं।"
NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की बिटकॉइन घोटाले में कथित संलिप्तता पर शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा,"कल सुबह से ही भाजपा की हताशा स्पष्ट हो गई है। विनोद तावड़े द्वारा लोगों को पैसे बांटते हुए पकड़ा गया। उन्हें पता है कि वे एक विनाशकारी चुनाव परिणाम की ओर बढ़ रहे हैं। यही कारण है कि वे सुप्रिया सुले और नाना पटोले का ऑडियो क्लिप जारी करने के इन सस्ते उपायों का पालन कर रहे हैं।
पुलिंग बूथ कुछ बहुत अच्छी तरह से व्यवस्थित है। अधिकारी सभी के साथ बहुत अच्छे हैं। स्वतंत्र देश में चुनाव से बड़ा कोई उत्सव नहीं है। आम आदमी वोट डालने से पहले अपनी दैनिक जरूरतों को ध्यान में रखता है। अगर कोई आज वोट नहीं करता है, तो उसे अगले पांच सालों में शिकायत करने का अधिकार नहीं है।मतदान करना मजेदार है। मजेदार रहें।"
गीतकार गुलजार और उनकी बेटी, निर्देशक मेघना गुलजार ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोटिंग की।
#WATCH | Lyricist Gulzar and his daughter, Director Meghna Gulzar cast their vote for #MaharashtraElections2024, at a polling booth in Mumbai. pic.twitter.com/D8b0wT3Aty
— ANI (@ANI) November 20, 2024
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा,"माहौल अच्छा है, लेकिन मतदान प्रतिशत कम है। इसे बढ़ाया जाना चाहिए और लोगों को मतदान करना चाहिए। मतदान अनिवार्य करने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए। महायुति को 165-170 सीटें मिलेंगी, हमें स्पष्ट बहुमत मिलेगा और हमारी सरकार बनेगी।"
#WATCH | Mumbai: Union Minister Ramdas Athawale says, "The atmosphere is good but voting percentage is low. It should be increased and people should vote. A law should be made to make voting compulsory...Mahayuti will get 165-170 seats, we will get a clear majority and our… pic.twitter.com/juW66K1qbO
— ANI (@ANI) November 20, 2024

शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने परिवार के साथ मतदान किया।
वोट डालने के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज लोकतंत्र का त्योहार है और सभी को भाग लेना चाहिए और वोट देना चाहिए और इससे महाराष्ट्र, लोकतंत्र मजबूत होगा।
लोग 2019 में जो हुआ उसे नहीं भूले हैं, जनादेश महायुति के लिए था लेकिन महायुति सरकार नहीं बना सकी। लोगों ने उनके (महा विकास अघाड़ी) 2.5 साल के शासन को देखा है और हमारे 2.5 साल के शासन को भी देखा है। हमने वह विकास शुरू किया जो उन्होंने रोक दिया था। हमने लाडली बहना सहित कई योजनाएं शुरू कीं। महायुति भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।"
#WATCH | Thane: After casting his vote, Maharashtra CM Eknath Shinde says, "Today is the festival of democracy and everyone should participate and vote and this will strengthen Maharashtra, democracy. People have not forgotten what happened in 2019, the mandate was for Mahayuti… pic.twitter.com/MrvO0RtKnV
— ANI (@ANI) November 20, 2024
चुनाव आयोग के अनुसार, महाराष्ट्र में सुबह 11 बजे तक 18.14 फीसदी वोटिंग हुई है।
वोट डालने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बिटकॉइन क्लिप और कैश फॉर वोट विवाद पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने "जहां तक विनोद तावड़े का सवाल है, मैंने कल भी साफ कर दिया था कि न तो उन्होंने कोई पैसा बांटा और न ही उनके पास कोई पैसा मिला। जानबूझकर विवाद को हवा देने की कोशिश की गई, एक इकोसिस्टम का इस्तेमाल किया गया।
वहीं, सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर लगे आरोपों का सवाल है, जिस तरह से एक पूर्व आईपीएस अधिकारी ने आरोप लगाए हैं और कुछ क्लिप जारी किए हैं, मुझे लगता है कि यह बहुत गंभीर मामला है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए। सच्चाई सामने आना जरूरी है। आरोप बहुत गंभीर हैं, इसकी पूरी जांच होनी चाहिए और लोगों के सामने एक निष्पक्ष रिपोर्ट आनी चाहिए, ऐसा मुझे लगता है। आवाज सुप्रिया सुले जैसी ही लग रही है, लेकिन पूरी निष्पक्षता के साथ, सब कुछ साफ होना चाहिए।
#WATCH | Nagpur: On alleged cash for vote controversy around BJPs Vinod Tawde and audio clips of NCP-SCPs Supriya Sule & Congress Nana Patole, Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis, says, "As far as Vinod Tawde is concerned, I made it clear yesterday too that neither did… pic.twitter.com/YjtQFCKazC
— ANI (@ANI) November 20, 2024
बिटकॉइन विवाद पर नाना पटोले ने कहा है कि बीजेपी ने चुनाव से एक शाम पहले ओछी हरकत की है। ऑडियो क्लिप में मौजूद आवाज मेरी नहीं है, मैं तो किसान हूं। मुझे बिटकॉइन समझ नहीं आता है। हम भाजपा नेताओं पर मानहानि का केस करेंगे। मैं तो किसान हूं, मुझे भाजपा को बदनाम नहीं करना चाहिए था। बीजेपी से कुछ उम्मीद नहीं कर सकते हैं। बता दें कि भाजपा ने नाना पटोले और सुप्रिया सुले पर बिटकॉइन लेन-देन में शामिल रहने का आरोप लगाया है।
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष और साकोली से पार्टी के उम्मीदवार नाना पटोले ने अपने और सुप्रिया सुले के खिलाफ आरोपों पर कहा, "पूरा देश मेरी आवाज जानता है। पीएम मोदी मेरी आवाज को अच्छी तरह से जानते हैं। बीजेपी ने ऐसी राजनीति शुरू की है क्योंकि उन्हें हारने का डर है।
उन्होंने आगे कहा,"कल विनोद ताड़े को पैसे बांटते हुए पकड़ा गया और देवेंद्र फणडनीस के पीए के गोदाम में शराब मिली। ये लोग महाराष्ट्र में वोट जिहाद और शराब जिहाद लाना चाहते हैं। कल ही हमने उन्हें मानहानि का नोटिस जारी किया और एफआईआर भी दर्ज की। हमारा लीगल सेल इस मामले को ठीक करवाएगा। हमारी सरकार आ रही है, हम ऐसी बेईमान बीजेपी को बहुत व्यवस्थित तरीके से सबक सिखाएंगे।"
भाजपा नेता विनोद तावड़े के कथित वोट के बदले नकदी विवाद पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की बातों को झूठा बताया है। विनोद तावड़े ने कहा कि वोट के बदले नकदी का कोई मामला नहीं है। उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी और उन्होंने पहले ही साफ तौर पर कहा है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
उन्होंने आगे कहा, "अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने कहा कि नतीजे आने के बाद जब महायुति सत्ता में आएगी, तो महायुति के नेता तय करेंगे कि सीएम और डिप्टी सीएम कौन होगा।" उन्होंने यह भी कहा, "लोकतंत्र में मतदान का बहुत महत्व है। 23 नवंबर को मतगणना के बाद आपको पता चल जाएगा कि महायुति स्पष्ट रूप से महाराष्ट्र में सत्ता में वापस आ रही है।"
महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष और कामठी से पार्टी के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, "मैं महाराष्ट्र के लोगों से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें। मुझे आज 100 प्रतिशत मतदान की उम्मीद है। चुनी हुई सरकार अगले 5 साल तक राज्य के 14 करोड़ लोगों के लिए काम करने जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि विनोद तावड़े को गलत तरीके से बदनाम किया जा रहा है। यह विनोद तावड़े को फंसाने की एक सुनियोजित साजिश है। चुनाव आयोग सब कुछ साफ कर देगा।"
#WATCH | Nagpur: Maharashtra BJP President and partys candidate from Kamthi, Chandrashekhar Bawankule says "I appeal to the people of Maharashtra to come out and cast their votes in large numbers. I expect 100% voting today. The elected government is going to work for 14 crore… https://t.co/35YDnf3qSk pic.twitter.com/2CfGk8QRG2
— ANI (@ANI) November 20, 2024
नांदेड़ में भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद अशोक चव्हाण ने कहा, "यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार है, मैं लोगों से सहयोग करने और मतदान करने की अपील करता हूं। मतदान हमारा कर्तव्य है। अगर आप मतदान करेंगे, तो इससे एक अच्छी और मजबूत सरकार सत्ता में आएगी।"
#WATCH | Voting on all 288 assembly constituencies and Nanded Lok Sabha by-elections taking place today.
— ANI (@ANI) November 20, 2024
In Nanded, BJP leader & Rajya Sabha MP Ashok Chavan says, "...This is the biggest festival of democracy, I appeal to the people to cooperate and vote. Voting is our duty. If… pic.twitter.com/p3scZWvrgX
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वोट डालने के बाद कहा, "सभी को मतदान करना चाहिए, लोकतंत्र में मतदान हमारा अधिकार है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत करें।"
वरिष्ठ फिल्म निर्माता सुभाष घई ने मुंबई के बांद्रा पश्चिम में अपना वोट डाला। मताधिकार का प्रयोग करने के बाद उन्होंने कहा,"मैं सभी से वोट देने की अपील करना चाहूंगा, यह हमारा अधिकार और कर्तव्य है। वे जिसे भी वोट दें, लेकिन वोट दें। मेरा मुख्य मुद्दा शिक्षा है। मैं ऐसे उम्मीदवार को वोट दूंगा जो महाराष्ट्र के विकास और बच्चों के कल्याण की बात करता हो। मैं लोगों से कहूंगा कि वे टालमटोल न करें, फिर आपको सोशल मीडिया पर जाने (लिखने) का अधिकार नहीं रहेगा, अपने राज्य महाराष्ट्र को धोखा न दें, कुछ समय के लिए बाहर आएं।"
VIDEO | Maharashtra Elections: "I would like to appeal to everyone to vote, this is our right and duty. Whoever they should vote, but vote. My main issue is education. I would vote for a candidate who talks about development of Maharashtra, and welfare of kids as well. I would… pic.twitter.com/Nyccx6dDnD
— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2024
वोट डालने के बाद एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने कहा, "हर किसी को वोट डालने का अधिकार है। लोगों को बाहर आकर अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। आज एक महत्वपूर्ण दिन है, जनता एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं।"
#WATCH | After casting her vote for #MaharashtraAssemblyElections, Actor Genelia DSouza says "Everyone has the right to cast their votes. People should come out and practice their right. It is an important day today, you can make a big difference..." pic.twitter.com/IU4sEAdAtS
— ANI (@ANI) November 20, 2024
महाराष्ट्र में वोटिंग के बीच आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा," बंटेंगे तो कटेंगे की बात करने वाली बीजेपी महाराष्ट्र को अदाणी राष्ट्र बनाने के लिए नोट बांट रही है। चंडीगढ़ में मेयर का चुनाव हो या महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव, BJP महासचिव विनोद तावड़े वोट के बदले नोट की योजना चलाने में दिन रात सक्रिय रहते हैं।
वोटिंग के बाद एक्टर रितेश देशमुख ने कहा,"महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी अपनी सरकार बनाने जा रही है। मेरे दोनों भाई जीतने जा रहे हैं।" चुनावी कैंपेन में हिस्सा लेते हुए उन्होंने अपने भाई और कांग्रेस उम्मीदवार धीरज देशमुख के लिए वोट मांगा था।
#WATCH | Actor Riteish Deshmukh says "Maha Vikas Aghadi is going to form its government in Maharashtra...Both my brothers are going to win"#MaharashtraAssemblyElections https://t.co/fPccwqZC4P pic.twitter.com/hMOYSMxcaX
— ANI (@ANI) November 20, 2024
एक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने लातूर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला
#WATCH | Actor couple Riteish Deshmukh and Genelia DSouza cast their votes at a polling station in Latur for #MaharashtraAssemblyElections pic.twitter.com/Zi4XzwKt2O
— ANI (@ANI) November 20, 2024
महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष और कामठी से पार्टी के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, "मैं महाराष्ट्र के लोगों से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें। मुझे आज 100 प्रतिशत मतदान की उम्मीद है। चुनी हुई सरकार अगले 5 साल तक राज्य के 14 करोड़ लोगों के लिए काम करने जा रही है। विनोद तावड़े को गलत तरीके से बदनाम किया जा रहा है। यह विनोद तावड़े को फंसाने की एक सुनियोजित साजिश है। चुनाव आयोग सब कुछ साफ कर देगा।"
चुनाव आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र में 9 बजे तक 6.61 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
वोट डालने के बाद एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, "लोगों को वोट देना चाहिए और मुझे पूरा भरोसा है कि महाराष्ट्र के लोग शांतिपूर्ण तरीके से बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। 23 नवंबर के बाद यह साफ हो जाएगा कि राज्य में सरकार बनाने की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी।"
सुप्रिया सुले पर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा, "जिस व्यक्ति ने आरोप लगाए हैं, वह कई महीनों तक जेल में रहा और उस व्यक्ति को साथ लेकर झूठे आरोप लगाना, यह सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है।"
#WATCH | Baramati: After casting his vote, NCP-SCP chief Sharad Pawar says, "People should vote and I am confident that people of Maharashtra will vote in large numbers in a peaceful manner. After 23 November, it will be clear who will be given the responsibility of forming the… pic.twitter.com/wVClQiHjAY
— ANI (@ANI) November 20, 2024
Bitcoin Scam को को लेकर अपने और नाना पटोले पर लगे आरोपों पर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "कल, ये सभी वॉयस रिकॉर्डिंग मुझे मीडिया द्वारा भेजी गईं। सबसे पहले मैंने पुणे के कमिश्नर को फोन किया और उन्हें बताया कि कुछ फर्जी वीडियो चल रहे हैं और मैं साइबर क्राइम से शिकायत करना चाहती हूं। मैंने तुरंत साइबर क्राइम से शिकायत की कि ये सभी वॉयस नोट और संदेश झूठ और फर्जी हैं, इसलिए मैंने साइबर क्राइम को नोटिस भेजा।
भाजपा के प्रवक्ता द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किए जाने के बाद मैंने अपने वकीलों को बुलाया और आज सुबह मैंने सुधांशु त्रिवेदी को आपराधिक मानहानि का नोटिस भेजा। मैं सुधांशु त्रिवेदी को कभी भी, जिस भी शहर में चाहें, जिस भी चैनल पर चाहें, जिस भी समय चाहें, जहां भी वे मुझे बुलाएं, मैं आऊंगी और उनका जवाब दूंगी। सभी आरोप झूठे हैं। मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता और इसीलिए मैंने सबसे पहले साइबर क्राइम से शिकायत की और मैंने मानहानि का नोटिस भेजा"
एक्टर फरहान अख्तर और फिल्म निर्देशक और उनकी बहन जोया अख्तर ने मुंबई के बांद्रा में माउंट मैरी कॉन्वेंट हाई स्कूल में अपना वोट डाला।
VIDEO | #MaharashtraAssemblyElections2024: Actor Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar), and film director and his sister Zoya Akhtar cast their vote at Mount Mary Convent High School in Mumbais Bandra.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/oxccdCtmRp
मताधिकार का प्रयोग करने के बाद एक्टर सोनू सूद ने लोगों से वोटिंग की अपील की। उन्होंने कहा, "बाहर जाकर वोट देना हर किसी की जिम्मेदारी है। यह देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।"
वोट डालने के बाद जीशान सिद्दीकी ने कहा, "पहली बार मैं अकेले वोट देने आया हूं। मेरे पिता (बाबा सिद्दीकी) अब नहीं रहे। यह अलग बात है, लेकिन यह करना होगा। मुझे पता है कि मेरे पिता मेरे साथ हैं। मैंने अपना दिन सुबह कब्रिस्तान जाकर शुरू किया। मुझे लगता है कि सभी को मतदान करना चाहिए।"
#WATCH | Zeeshan Siddiqui says, "For the first time, I have come alone to vote. My father (Baba Siddiqui) is no more. This is different but this will have to be done. I know that my father is with me. I started my day by visiting the graveyard in the morning...I think everyone… https://t.co/WoBKRju8Rc pic.twitter.com/ywWNFg0pYQ
— ANI (@ANI) November 20, 2024
रामती विधानसभा सीट से एनसीपी-एससीपी उम्मीदवार युगेंद्र पवार ने कहा, "पवार साहब (शरद पवार) हमारे साथ हैं, इसलिए हम बिल्कुल भी नर्वस नहीं हैं। मैं पहली बार चुनाव लड़ रहा हूं, लेकिन मैं कई सालों से राजनीति में हूं, इसलिए यह मेरे लिए कोई नई बात नहीं है। अब नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए।"
सुप्रिया सुले पर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा, "मैंने ऑडियो क्लिप नहीं देखी है, लेकिन कल कुछ भाजपा नेताओं का वीडियो क्लिप वायरल हुआ है, आपको उसे भी देखना चाहिए।"
Bitcoin Scam मामले पर सुप्रिया सुले ने भाजपा के आरोपों को जवाब दिया। उन्होंने कहा,"मैंने मानहानि का केस और आपराधिक केस दर्ज कराया है। मैं उनके (सुधांशु त्रिवेदी) 5 सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हूं, जहां भी वह चाहें। उनकी पसंद का समय, उनकी पसंद की जगह और उनकी पसंद का मंच। मैं उन्हें जवाब देने के लिए तैयार हूं क्योंकि सभी आरोप पूरी तरह से झूठे हैं।"
#WATCH | Baramati: On allegations against her and Nana Patole, NCP-SCP MP Supriya Sule says "I have filed a defamation case and a criminal case. I am ready to answer his (Sudhanshu Trivedi) 5 questions wherever he wants. Time of his choice, place of his choice and platform of his… pic.twitter.com/fz0bQKUrO4
— ANI (@ANI) November 20, 2024
मुंबई में कई फिल्मी सितारे अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। अभिनेता अली फजल ने आज सुबह वोट डाला।
#WATCH | Mumbai: Actor Ali Fazal shows his inked finger after casting his vote for #MaharashtraAssemblyElections2024 pic.twitter.com/GVspi9nAfA
— ANI (@ANI) November 20, 2024
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और उनकी बेटी सारा तेंदुलकर ने वोट डाले। सचिन तेंदुलकर ने कहा, "मैं पिछले कुछ समय से ECI (भारत के चुनाव आयोग) का प्रतीक रहा हूं। मैं जो संदेश दे रहा हूं, वह है वोट देना। यह हमारी जिम्मेदारी है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे बाहर आकर वोट करें।"
#WATCH | Mumbai: Former Indian Cricketer Sachin Tendulkar, his wife Anjali Tendulkar and their daughter Sara Tendulkar, show their inked fingers after casting vote for #MaharashtraAssemblyElections2024 pic.twitter.com/ZjHix46qmb
— ANI (@ANI) November 20, 2024
वांद्रे पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से एनसीपी उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी ने मतदान किया। हाल ही में उनके पिता और दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
माहिम से एमएनएस उम्मीदवार अमित ठाकरे ने महाराष्ट्र की जनता से वोटिंग की अपील री। उन्होंने कहा "मैं लोगों से अपील करना चाहूंगा कि इसे छुट्टी की तरह न लें, बाहर निकलें और मतदान करें, यह आपके देश, राज्य, शहर के लिए है, आपको बस बाहर निकलना चाहिए और मतदान करना चाहिए मैं वादा करता हूं कि मैं आपके वोट को हल्के में नहीं लूंगा। प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक, आश्चर्यजनक है, यह मेरे लिए बहुत ही अभिभूत करने वाला था।"
VIDEO | Maharashtra Elections: "I would like to appeal to people to not take this as a holiday, get out and vote, this is for your country, state, city, you should just get down and vote, I can promise that your vote won't be taken for granted by me. The response is very… pic.twitter.com/wXGstzwQwg
— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2024
NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने बारामती के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। NCP ने डिप्टी सीएम अजित पवार और NCP-SCP ने बारामती विधानसभा क्षेत्र से युगेंद्र पवार को मैदान में उतारा है।
#WATCH | #MaharashtraAssemblyElections2024 | NCP-SCP MP Supriya Sule casts her vote at a polling station in Baramati.
— ANI (@ANI) November 20, 2024
NCP has fielded Deputy CM Ajit Pawar and NCP-SCP has fielded Yugendra Pawar from the Baramati Assembly constituency. pic.twitter.com/u9bsZu9zSp
वोट डालने के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, "(मतदान केंद्र पर) व्यवस्थाएं बहुत अच्छी थीं। मैं चुनाव आयोग को बधाई देता हूं। चुनाव सप्ताह के मध्य में हो रहे हैं, इसलिए सभी को भारी मतदान की उम्मीद है।"
#WATCH | Mumbai: After casting his vote, RBI Governor Shaktikanta Das says, "The arrangements (at the polling station) were very good. I congratulate the Election Commission. The elections are being held in the middle of the week, so everyone is expecting a high voter turnout." pic.twitter.com/aFDgdQnaSt
— ANI (@ANI) November 20, 2024
मुंबई में वोट सुबह वोट डालने पहुंचे अक्टर अक्षय कुमार ने कहा,"यहां व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं क्योंकि मैं देख सकता हूं कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए व्यवस्था बहुत अच्छी है और साफ-सफाई बनाए रखी गई है। मैं चाहता हूं कि हर कोई बाहर आए और अपना वोट डाले।"
मुंबई में जिस बूथ पर सलमान खान और शाहरुख खान वहां पर बड़ी तादाद में मुंबई पुलिस तैनात हैं। सलमान खान को हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कई धमकियां मिली है. इसके बाद पुलिस उनकी सुरक्षा को लेकर अलर्ट है।
शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने कहा, "मैं अपने मुंबईकरों से अपील करना चाहती हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें। अगर आप वोट डालते हैं तो आप विरोध कर सकते हैं, अगर आप वोट डालते हैं तो आप आलोचना कर सकते हैं। मेरे पास मां मुंबा देवी का आशीर्वाद है। मुझे उम्मीद है कि लोग मुझे पूरी जवाबदेही और पारदर्शिता के साथ सच्चाई के लिए काम करने का मौका देंगे।"
अभिनेत्री गौतमी कपूर ने वोट डालने के बाद कहा, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे लगता है कि वोट डालना अद्भुत है। आप स्वतंत्र महसूस करते हैं और मुझे लगता है कि प्रत्येक नागरिक के लिए वोट करना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हर वोट बहुत बड़ा अंतर पैदा करता है। इसलिए, कृपया वोट करें। यह बहुत महत्वपूर्ण है, हम देश को बदल सकते हैं।"
अजित पवार ने महायुति गठबंधन के सीएम फेस को लेकर अपनी प्रतिक्रया दी। उन्होंने कहा,"हम महायुति के सभी निर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करेंगे और फिर तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन होगा।"
#WATCH | Baramati: On allegations against Supriya Sule and Nana Patole, Maharashtra Deputy CM and NCP candidate from Baramati Assembly constituency, Ajit Pawar says "An inquiry will be done and the truth will come in front of the people..."
— ANI (@ANI) November 20, 2024
On the CM face, he says "We will have… pic.twitter.com/3pNhRDYL64
बारामती विधानसभा सीट से एनसीपी-एससीपी उम्मीदवार युगेंद्र पवार ने कहा, "मुझे 100 प्रतिशत विश्वास है कि बारामती के लोग शरद पवार को नहीं भूलेंगे और हमें आशीर्वाद देंगे।"
#WATCH | Baramati: NCP-SCP candidate from Baramati Assembly seat, Yugendra Pawar says, "...I am 100% confident that the people of Baramati will not forget Sharad Pawar and will bless us."#MaharashtraAssemblyElections2024 pic.twitter.com/QJMOzxdwZq
— ANI (@ANI) November 20, 2024
मुंबई में कई फिल्मी सितारे सुबह-सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग करने पुलिंग बूथ पर पहुंचे। एक्टर राजकुमार राव और डायरेक्टर कबीर खान ने वोट डाले। राजकुमार राव ने महाराष्ट्र की जनता से वोटिंग की अपील करते हुए कहा, "सभी लोग, कृपया बाहर निकलें और वोट करें। यह मतदान का दिन है, यह बहुत महत्वपूर्ण है।"
#WATCH | Actor Rajkummar Rao leaves from a polling booth in Mumbai after casting his vote for #MaharashtraAssemblyElections2024.
— ANI (@ANI) November 20, 2024
He says, "It is very important (to vote). Everyone, please step out and vote. This is the voting day, it is very important." pic.twitter.com/ySUFI3Loee
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की जनता से वोटिंग की अपील की। उन्होंने सुबह एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा," महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। मैं प्रदेश के सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे इस प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और लोकतंत्र के इस उत्सव की शोभा बढ़ाएं। इस अवसर पर मैं सभी युवाओं और महिला मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में आगे आएं और मतदान करें।"
एनसीपी प्रमुख अजित ने बारामती में वोटिंग करने के बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा उम्मीद है कि राज्य में महायुति गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
#WATCH | Baramati: Maharashtra Deputy CM and NCP candidate from Baramati Assembly constituency, Ajit Pawar shows his inked finger after casting his vote for #MaharashtraElection2024
— ANI (@ANI) November 20, 2024
He says "Mahayuti is going to form the government here..." pic.twitter.com/oGsCBMMbsL
वोट डालने के बाद आरएसएस नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा, "लोगों को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए और अपना वोट समझदारी से डालना चाहिए।"
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: After casting his vote, RSS leader Suresh Bhaiyyaji Joshi says, "People should use their democratic right and cast their vote wisely..."#MaharashtraAssemblyElections2024 pic.twitter.com/WddRpKI9Kx
— ANI (@ANI) November 20, 2024
वोट डालने के बाद मोहन भागवत ने कहा, "लोकतंत्र में मतदान करना नागरिक का कर्तव्य है। हर नागरिक को यह कर्तव्य निभाना चाहिए। मैं उत्तरांचल में था, लेकिन कल रात मैं अपना वोट डालने के लिए यहां आया। सभी को मतदान करना चाहिए।"
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: RSS Chief Mohan Bhagwat says, "In a democracy, voting is a citizen's duty. Every citizen should perform this duty. I was in Uttaranchal, but I came here last night to cast my vote. Everyone should vote..."#MaharashtraAssemblyElections2024 https://t.co/TPje6eCYg2 pic.twitter.com/U6ePRamY7f
— ANI (@ANI) November 20, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नागपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए।
#WATCH | RSS Chief Mohan Bhagwat shows his inked finger after casting his vote at a polling booth in Nagpur for #MaharashtraAssemblyElections2024 pic.twitter.com/Q9RVT3MZHO
— ANI (@ANI) November 20, 2024
महाराष्ट्र में 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। मतदान केंद्रों पर लोग वोट डालने के लिए आ रहे हैं।
महाराष्ट्र की मुंबादेवी सीट से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी मतदान से पहले मुंबई के श्री मुंबादेवी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची।
#WATCH | Maharashtra: Shiv Sena candidate from Mumba Devi seat, Shaina NC visits Shri Mumbadevi Temple in Mumbai to offer prayers ahead of voting for #MaharashtraAssemblyElections2024 pic.twitter.com/GGEvzZngxT
— ANI (@ANI) November 20, 2024
ठाणे में कोपरी-पचपखाड़ी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग चल रही है। मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा।
#WATCH | Mock polling underway at a polling booth in Kopri-Pachpakhadi Assembly constituency, in Thane.
— ANI (@ANI) November 20, 2024
Polling on all 288 Assembly constituencies of the state will begin at 7 am. #MaharashtraAssemblyElections2024 pic.twitter.com/vxyf7GZ4tA
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के मतदान से पहले साकोली, भंडारा में मॉक पोलिंग की जा रही है।
#WATCH साकोली, भंडारा: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के मतदान से पहले मॉक पोलिंग की जा रही है। #MaharashtraAssemblyElections2024 pic.twitter.com/udMdNsmScM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024
महाराष्ट्र में बारामती के सावल में मतदान केंद्र संख्या 101 से पर मतदान को लेकर तैयारियां चल रही हैं। महाराष्ट्र में आज 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।
#WATCH | #MaharashtraAssemblyElections2024 | Preparations visuals from polling booth number 101 in Baramati's Sawal as Maharashtra is going to poll on its 288 assembly seats, today. Counting on November 23. pic.twitter.com/7FFWwaTZxV
— ANI (@ANI) November 20, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नागपुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान की तैयारी चल रही है।
#WATCH नागपुर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए एक मतदान केंद्र पर मतदान की तैयारी चल रही है।#MaharashtraAssemblyElections2024 pic.twitter.com/Fy9t41jvvs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2024
भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार, राज्य भर में मतदान समाप्त होने के बाद ही एग्जिट पोल की भविष्यवाणी जारी की जा सकती है। मीडिया हाउस महाराष्ट्र और झारखंड दोनों के लिए इन एग्जिट पोल को 20 नवंबर को शाम साढ़े छह बजे से प्रसारित कर सकते हैं।
महाराष्ट्र-झारखंड में इस बार आर पार की लड़ाई है। महाराष्ट्र और झारखंड में मतदाता अपनी अगली सरकार चुनने के लिए वोट डालेंगे। जहां आज झारखंड में दूसरे चरण (38 सीटों) का मतदान हो रहा है, वहीं महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग बुधवार सुबह सात बजे शुरू होगी और शाम छह बजे तक चलेगी।
महाराष्ट्र क्षेत्रीय दलों के लिहाज से भी रोचक है। कई दशक से भाजपा व शिवसेना और कांग्रेस व राकांपा के बीच सीधा मुकाबला वाले महाराष्ट्र में पहली बार विधानसभा चुनाव में चार दल आपस में टकरा रहे हैं। शरद पवार, अजित पवार, उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे चारों के लिए यह चुनाव राजनीतिक अस्तित्व बचाने की लड़ाई बन गई है।
नमस्कार! स्वागत है आपका महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लाइव ब्लाग में। आज 288 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव होना है।
महाराष्ट्र की जनता आज तय करेगी कि क्या एक बार फिर महायुति गठबंधन को राज्य चलाने की जिम्मेदारी देनी है या महाविकास अघाड़ी को मौका दिया जाए। दोनों गठबंधन के नेताओं ने चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा दिया। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा।