Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra News: धार्मिक कार्यक्रम में खाना खाने के बाद दो हजार लोग बीमार, कई गांवों में भेजी गई जांच टीम

    महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के एक गांव में खाना खाने के बाद दो हजार लोग बीमार पड़ गए। एक अधिकारी ने बताया कि सभी लोगों ने गांव में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में खाना खाया गया था जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई। नांदेड़ जिले लोहा तहसील क्षेत्र के कोश्तवाड़ी गांव में मंगलवार को धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

    By Mohd Faisal Edited By: Mohd Faisal Updated: Wed, 07 Feb 2024 02:43 PM (IST)
    Hero Image
    Maharashtra News: धार्मिक कार्यक्रम में खाना खाने के बाद दो हजार लोग बीमार (फाइल फोटो)

    पीटीआई, छत्रपति संभाजीनगर। महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के एक गांव में खाना खाने के बाद दो हजार लोग बीमार पड़ गए। एक अधिकारी ने बताया कि सभी लोगों ने गांव में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में खाना खाया गया था, जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धार्मिक कार्यक्रम में हुआ था भोजन का आयोजन

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नांदेड़ जिले लोहा तहसील क्षेत्र के कोश्तवाड़ी गांव में मंगलवार को धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मंगलवार शाम को करीब पांच बजे के आसपास के पास कई गांवों के लोगों ने एक साथ भोजन किया।

    उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल में हुए भर्ती

    अधिकारी ने बताया कि खाना-खाने के बाद बुधवार तड़के लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। शुरुआत में 150 लोगों को नांदेड़ के लोहा के उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    खाना-खाने के बाद बिगड़ी लोगों की तबीयत

    अधिकारी ने कहा कि बाद में कुछ और लोगों को भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होनी लगी। इसके बाद करीब 870 मरीजों को शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में और भी बिस्तरों की व्यवस्था की गई।

    सर्वेक्षण के लिए तैनात की गई पांच टीमें

    अधिकारी ने बताया कि जांच के लिए मरीजों के नमूने लिए जा चुके हैं। प्रभावित गांवों में सर्वेक्षण के लिए पांच टीम तैनात की गई हैं। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम का भी गठन किया है। उन्होंने बताया कि मरीजों की हालत स्थिर है और उपचार के बाद उन्हें घर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें- 'चुनाव आयोग के फैसले ने लोकतंत्र की ताकत दिखाई', अजित पवार के गुट को 'असली' NCP घोषित करने के बाद बोले देवेंद्र फडणवीस

    यह भी पढ़ें- कहीं चाचा तो कही भतीजे ने दिया धोखा... राजनीतिक दलों पर दावे की लड़ाई में NCP ही नहीं इन पार्टियों में भी पड़ी फूट