Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठाणे में 4.5 करोड़ का GST फ्रॉड, आरोपी ने बिजनेस के नाम पर किया करोड़ों का लेन-देन

    महाराष्ट्र के ठाणे में जीएसटी की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक शख्स ने 60 वर्षीय बिजनेसमैन को करोड़ों का चूना लग दिया। व्यावसायिक का आरोप है कि सलमान नामक व्यक्ति ने उसकी कंपनी खरीदने के बहाने जीएसटी नंबर और पासवर्ड हासिल कर लिया। इसके बाद उसने उसी आईडी से 25 करोड़ का लेनदेन किया और 4.5 करोड़ के जीएसटी का भुगतान नहीं किया।

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey Updated: Mon, 12 May 2025 12:14 PM (IST)
    Hero Image
    मुंबई के ठाणे में जीएसटी फ्रॉड। फाइल फोटो

    ठाणे, पीटीआई। महाराष्ट्र के ठाणे में जीएसटी की धोखाधड़ी का मामला सामने आ रहा है। एक शख्स ने 60 साल के व्यावसायिक का जीएसटी नंबर और पासवर्ड पता किया। इसके आधार पर आरोपी ने करोड़ों के लेन देन किए। मगर, 4.5 करोड़ रुपए के जीएसटी का भुगतान नहीं किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी शख्स का नाम सलमान है, जिसने मुंबई के ठाणे में रहने वाले एक 60 साल के बिजनेसमैन को अपना निशाना बनाया और उसे 4.5 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया।

    पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

    ठाणे पुलिस ने सलमान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और 336 (जालसाजी) समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही सलमान के खिलाफ IT कानून के तहत भी केस दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें- भारत के इंग्‍लैंड दौरे से पहले Virat Kohli ने किया टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास का एलान, इंस्‍टाग्राम पर लिखा भावुक पोस्‍ट

    कंपनी खरीदने के बहाने लिया GST नंबर

    पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर 2024 में आरोपी ने पीड़ित के सामने उसकी कंपनी खरीदने की पेशकश की थी। सबकुछ तय होने के बाद आरोपी ने पीड़ित के फर्म के दस्तावेज, कंपनी का GST नंबर और पासवर्ड हासिल कर लिया।

    25 करोड़ का लेन देन किया

    पीड़ित का आरोप है कि सलमान ने पीड़ित की जीएसटी आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके उसके खाते से जुड़े ईमेल और मोबाइल नंबर समेत सारी जानकारियां बदल दीं। यही नहीं आरोपी ने कंपनी के नाम से 25 करोड़ रुपए का लेन देन किया।

    पुलिस के अनुसार,

    सलमान ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर व्यावसायिक की कंपनी से 25 करोड़ रुपए का लेन देन किया और 4.5 करोड़ रुपए के जीएसटी का भुगतान नहीं किया।

    पुलिस कर रही है जांच

    पुलिस ने इसपर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस केस की जांच कर रही है। अभी तक इस मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। सलमान की गिरफ्तारी के बाद ही मामला पूरी तरह से साफ हो सकेगा।

    यह भी पढ़ें- 10 रुपये सिक्का असली है या नकली, कैसे करें पता, ये है सबसे आसान तरीका