Maharashtra: केरोसिन से भरा टैंकर ब्रिज से पलटा, सड़क पर चारों ओर फैला तेल ही तेल; ड्राइवर की मौत
महाराष्ट्र में रविवार को एक सड़क हादसे में केरोसीन से भरा टैंकर पुल से पलट गया। टैंकर सीधा नीचे सर्विस रोड पर गिरा और चारों ओर केरोसीन फैल गया। यह घटना पालघर जिले में हुई। इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। टैंकर पलटने के कारण यातायात डाइवर्ट करना पड़ा ।

जेएनएन, पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार को केरोसिन ले जा रहा एक टैंकर पुल से नीचे गिर गया, जिससे सर्विस रोड पर कुछ घंटों तक यातायात बाधित रहा। एक अधिकारी ने इस संबंध में मीडिया को जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में टैंकर चालक घायल हो गया। कासा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि यह घटना मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर मनोर इलाके में हुई।
चालक ने खो दिया नियंत्रण
प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए अधिकारी ने कहा कि चालक ने एक पुल पर टैंकर पर नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन एक साइडवॉल से टकरा गया और सर्विस रोड पर जा गिरा, पीटीआई के अनुसार।
सर्विस रोड पर बड़ी मात्रा में केरोसिन फैल गया, जिससे अधिकारियों को कुछ घंटों के लिए इस पर यातायात को डायवर्ट करना पड़ा। अधिकारी ने कहा कि आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ और स्थानीय अग्निशमन दल के कर्मियों ने बाद में सड़क को साफ किया। उन्होंने कहा कि घायल टैंकर चालक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन सोमवार को उनका निधन हो गया।
ठाणे में भी सड़क हादसा
- वहीं रविवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने यह जानकारी दी। आरडीएमसी अधिकारियों के अनुसार, यह घटना ठाणे (पश्चिम) के थ्री हाट नाका में रहेजा पुलिस चौकी के पास शाम करीब 4:10 बजे हुई।
- दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद आरडीएमसी के अधिकारी बचाव और राहत कार्यों के लिए मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना मुलुंड चेक नाका से थ्री हाट नाका की ओर जाने वाली सड़क पर हुई। घटना में एक ट्रक और मारुति सुजुकी सियाज कार के बीच टक्कर हुई।
कार से हुई थी टक्कर
अधिकारी ने बताया कि ट्रक मुलुंड से दिवा जा रहा था, जबकि कार कलवा की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। एक अधिकारी ने बताया किदुर्घटना में कार चालक को मामूली चोटें आईं। घटना के बाद वागले पुलिस स्टेशन के अधिकारी और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन सेल के कर्मचारी एक पिकअप वाहन के साथ मौके पर पहुंचे।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारण मुलुंड चेक नाका और थ्री हाट नाका के बीच कुछ समय के लिए यातायात की गति धीमी हो गई। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को सड़क से हटा दिया। सड़क को साफ कर दिया गया और बाद में यातायात सामान्य हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।