Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र: शनि शिंगणापुर मंदिर में 144 मुस्लिम समेत 167 कर्मचारी बरखास्त, सपा नेता ने उठाया सवाल

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 10:35 AM (IST)

    Shani Shingnapur Temple महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर ट्रस्ट ने 114 मुस्लिमों समेत 167 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है जिससे विवाद खड़ा हो गया है। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार यह फैसला प्रशासनिक है और कर्मचारियों द्वारा नियमों के उल्लंघन के कारण लिया गया। हालांकि यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब हिंदू संगठन मंदिरों में मुस्लिम कर्मचारियों की उपस्थिति का विरोध कर रहे हैं।

    Hero Image
    शनि शिंगणापुर मंदिर में कर्मचारियों की बर्खास्तगी पर विवाद। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, मुंबई। महारष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में स्थित शनि शिंगणापुर मंदिर ट्रस्ट ने 114 मुस्लिमों समेत 167 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इतने बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की बर्खास्तगी के कारण मंदिर ट्रस्ट सवालों के घेरे में आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर ट्रस्ट का यह फैसला ऐसे समय सामने आया जब मंदिरों में मुस्लिम कर्मचारियों के होने का विरोध किया जा रहा है। हालांकि शनि शिंगणापुर मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि यह फैसला पूरी तरह से प्रशासनिक है।

    यह भी पढ़ें- Air India Plane Crash: सरकार ने उच्च स्तरीय समिति गठित की, आज होगी पहली बैठक; AAIB को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

    मंदिर ट्रस्ट ने दिया जवाब

    मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों के अनुसार, यह एक प्रशासिक निर्णय है। निकाले गए कर्मचारी लगातार कुछ नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। अनुशासनहीनता के कारण उन्हें बरखास्त किया गया है।

    हिंदू संगठनों ने किया था विरोध

    बता दें कि कई हिंदू संगठन मंदिर परिसर में मुस्लिम कर्मचारियों की उपस्थित पर आपत्ति दर्ज कर चुके हैं। उनका कहना है कि शनि भगवान के मंदिर में गैर-हिंदू कर्मचारियों का क्या काम है? यही नहीं, हिंदू संगठनों ने मंदिर ट्रस्ट को चेतावनी दी थी अगर उन्होंने मुस्लिमों को मंदिर से बाहर नहीं निकाला तो 14 मार्च को वो बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे।

    सपा नेता ने उठाए सवाल

    समाजवादी पार्टी के नेता रईस शेख ने भी मंदिर ट्रस्ट के इस फैसले की आलोचना की है। उनका कहना है, "धर्म के आधार पर कर्मचारियों को नौकरी से निकालना नागरिक अधिकारों का उल्लंघन है। यह अवैध और मनमाना फैसला है।"

    रईस शेख ने कहा-

    मुस्लिमों और दलित हमेशा से बीजेपी के निशाने पर रहे हैं। धार्मिक आधार पर वोट बांटना और सत्ता में बने रहना ही उनका मुख्य मकसद है।

    क्यों मशहूर है यह मंदिर?

    बता दें कि शनि शिंगणापुर मंदिर काफी पुराना है। यहां भगवान शनिदेव की मूर्ति खुले आसमान के नीचे रखी है। वहीं, शनि शिंगणापुर देश का अकेला ऐसा गांव है, जहां किसी भी घर में दरवाजा नहीं है। हाल के समय में मुस्लिम कर्मचारियों के कारण यह मंदिर विवादों में आ गया है।

    यह भी पढ़ें- बोइंग के दो ड्रीमलाइनर पर मंडराया 'काल'! अहमदाबाद हादसे के बाद लंदन और फ्रैंकफर्ट से भारत आ रहे विमान के सामने आई बड़ी मुसीबत