शिंदे गुट में शामिल होंगे उद्धव की पाटी के 6 सांसद? शिवसेना के नेता का बड़ा दावा
महाराष्ट्र में एक बार फिर बड़ा सियासी खेला हो सकता है। अटकलें लगाई जा रही है कि उद्धव गुट के 6 सांसद शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं। इस मामले पर शिवसेना सासंद नरेश म्हास्के ने प्रतिक्रिया दी है।शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा शिवसेना UBT खत्म होने वाला है। महाराष्ट्र में यूबीटी के विधायक पूर्व विधायक पूर्व पार्षद अधिकारी सभी पार्टी छोड़कर शिवसेना में शामिल हो रहे हैं।
एएनआई, नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, उद्धव गुट के छह सांसद पार्टी छोड़कर शिवसेना (एकनाथ शिंदे) गुट में शामिल हो सकते हैं। ऑपरेशन टाइगर' के जरिए ठाकरे गुट के 9 में से 6 सांसद शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं।
शिवसेना सांसद ने क्या कहा?
इस मामले पर शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने प्रतिक्रिया दी है।शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा, "पूरा शिवसेना UBT खत्म होने वाला है। महाराष्ट्र में यूबीटी के विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व पार्षद, अधिकारी सभी पार्टी छोड़कर शिवसेना में शामिल हो रहे हैं। संजय राउत, आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे के अलावा अब कोई भी उनके साथ नहीं रहने वाला है ।"
#WATCH | On 6 Shiv Sena UBT MPs reportedly joining Eknath Shinde's Shiv Sena, Shiv Sena MP Naresh Mhaske says, "The entire UBT is about to be finished. In Maharashtra, the MLAs, former MLAs, former Councillors, officer officer-bearers of the UBT are all quitting the party are… pic.twitter.com/vhygglj8Vs
— ANI (@ANI) February 7, 2025
अटकलें लगाई जा रही है कि उद्धव गुट शामिल नेताओं की भविष्य की चिंता है। वे सभी अगले पांच साल तक मजबूत गठबंधन सरकार में रहना चाहते हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव में एमवीए की करारी हार हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।