Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिंदे गुट में शामिल होंगे उद्धव की पाटी के 6 सांसद? शिवसेना के नेता का बड़ा दावा

    महाराष्ट्र में एक बार फिर बड़ा सियासी खेला हो सकता है। अटकलें लगाई जा रही है कि उद्धव गुट के 6 सांसद शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं। इस मामले पर शिवसेना सासंद नरेश म्हास्के ने प्रतिक्रिया दी है।शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा शिवसेना UBT खत्म होने वाला है। महाराष्ट्र में यूबीटी के विधायक पूर्व विधायक पूर्व पार्षद अधिकारी सभी पार्टी छोड़कर शिवसेना में शामिल हो रहे हैं।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Fri, 07 Feb 2025 12:07 PM (IST)
    Hero Image
    उद्धव गुट के 6 सांसद शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं: सूत्र।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

    एएनआई, नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, उद्धव गुट के छह सांसद पार्टी छोड़कर शिवसेना (एकनाथ शिंदे) गुट में शामिल हो सकते हैं। ऑपरेशन टाइगर' के जरिए ठाकरे गुट के 9 में से 6 सांसद शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवसेना सांसद ने क्या कहा?  

    इस मामले पर शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने प्रतिक्रिया दी है।शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा, "पूरा शिवसेना UBT खत्म होने वाला है। महाराष्ट्र में यूबीटी के विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व पार्षद, अधिकारी सभी पार्टी छोड़कर शिवसेना में शामिल हो रहे हैं। संजय राउत, आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे के अलावा अब कोई भी उनके साथ नहीं रहने वाला है ।"

    अटकलें लगाई जा रही है कि उद्धव गुट शामिल नेताओं की भविष्य की चिंता है। वे सभी अगले पांच साल तक मजबूत गठबंधन सरकार में रहना चाहते हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव में एमवीए की करारी हार हुई है।  

    यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षाओं में बुर्का पहनने को लेकर विवाद, प्रतिबंध लगाने की मांग फिर से उठी