Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र: जालना में तेज हवा के कारण हादसा, प्रवचन के दौरान गिरा मंडप; 25 लोग घायल

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 10:27 PM (IST)

    महाराष्ट्र के जालना जिले में रविवार दोपहर को एक धार्मिक आयोजन के लिए बनाए गए मंडप के तेज हवाओं के कारण ढह जाने से 25 श्रद्धालु घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि तेरह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका जालना जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि शेष बारह को हसनाबाद के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    आयोजन में शामिल होने पहुंचे लोगों पर मंडप गिर पड़ा (फोटो: स्क्रीनग्रैब)

    पीटीआई, जालना। महाराष्ट्र के जालना में रविवार दोपहर एक हादसा हो गया। यहां एक धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में शामिल होने पहुंचे लोगों पर मंडप गिर पड़ा। इस घटना में 25 श्रद्धालु घायल हो गए हैं, जिसमें से 13 की हालत काफी गंभीर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 13 गंभीर रूप से घायल लोगों का जालना जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि शेष 12 लोगों को ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

    बड़ी संख्या में पहुंचे थे श्रद्धालु

    बताया जा रहा है कि यह हादसा वजीरखेड़ा गांव में हुआ, जहां दोपहर 1 बजे संतोष महाराज अधवने द्वारा आयोजित शिव महापुराण प्रवचन को सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए थे।

    इस दौरान वहां तेज हवाएं चल रही थीं। इन हवाओं के कारण लोहे की छड़ों की मदद से बनाया गया अस्थायी मंडप ढह गया। इसकी चपेट में नीचे बैठे श्रद्धालु आ गए और चोटिल हो गए। आनन-फानन में मंडप को फिर से खड़ा किया गया और घायलो को अस्पताल पहुंचाया गया।

    पूर्व जिला परिषद सदस्य गणेश फुके ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजे जाने और मंडप को फिर से खड़ा किए जाने के बाद भी आयोजन जारी रहा। फुके ने बताया कि 18 अप्रैल को शुरू हुआ यह प्रवचन 25 अप्रैल तक चलेगा और आज दोपहर 5000 से अधिक श्रद्धालु एकत्रित हुए।

    यह भी पढ़ें: संत प्रेमानंद महाराज के प्रवचन का AI से दुरुपयोग, श्रीराधा केलिकुंज आश्रम ने चेतावनी की जारी