Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Maharashtra: सास की हत्या कर बोरे में भरी लाश, फिर फरार हुई कातिल बहू; जालना में चौंकाने वाला मामला

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 12:10 PM (IST)

    महाराष्ट्र के जालना जिले में एक बहू ने कथित तौर पर अपनी सास की हत्या कर दी और फिर लाश को ठिकाने लगाने के इरादे से बोरे में भरा लेकिन वजन ज्यादा होने के कारण लाश को किराए के मकान में छोड़कर आरोपी महिला फरार हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी बहू और उसकी सास दोनों किराए के मकान में रहती थी।

    Hero Image
    महाराष्ट्र में बहू ने की सास की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, महाराष्ट्र। जालना जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं, जहां एक महिला ने अपनी ही सास की कथित तौर पर हत्या कर शव को ठिकाने लगाने में असमर्थ होने पर घर से भाग गई।

    किराए के मकान में रहती थी सास-बहू

    पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष नोपनी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आरोपी महिला प्रतीक्षा शिंगारे ने छह महीने पहले आकाश शिंगारे से शादी की थी। आकाश लातूर में एक निजी कंपनी में काम करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि आरोपी महिला अपनी सास सविता शिंगारे के साथ जालना की प्रियदर्शनी कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी। वो कथित तौर पर अपनी सास की हत्या कर फरार हो गई थी, जिसे बुधवार को परभणी शहर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

    बोरे में लाश भरकर हुई फरार

    पुलिस उपनिरीक्षक राजेंद्र वाघ ने बताया कि मंगलवार रात दोनों महिलाओं के बीच बहस हुई, इस दौरान आरोपी महिला ने कथित तौर पर अपनी सास का सिर दीवार पर दे मारा और बाद में उस पर रसोई के चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सविता शिंगारे की मौत हो गई।

    इसके बाद आरोपी बहू ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे एक बोरे में रखा। लेकिन वजन के कारण वह उसे हिला नहीं पाई और बुधवार सुबह करीब 6 बजे घर से भाग गई। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद वह अपने पैतृक शहर परभणी के लिए ट्रेन में सवार हो गई। बाद में घर के मालिक ने बैग में शव पाया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

    पड़ोसी शहर से हुई गिरफ्तार

    वाघ ने बताया कि पुलिस ने इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू की और उसे परभणी से गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पीड़िता की मौत सिर में चोट लगने के कारण हुई। उन्होंने बताया कि मामले की आगे जांच की जा रही है।

    Gujarat: जामनगर में वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, पायलट की मौत; दूसरे की हालत गंभीर