Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: 'पूर्व नियोजित थी अकोला हिंसा', महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने किया बड़ा दावा

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 15 May 2023 01:02 PM (IST)

    अकोला में हुई हिंसक झड़प को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने दावा किया कि संदेह है कि यह घटना पूर्व नियोजित थी। 13 मई की रात अकोला के संवेदनशील इलाके में एक सोशल मीडिया पर वायरल एक धार्मिक पोस्ट को लेकर झड़प हो गई थी।

    Hero Image
    Maharashtra: 'पूर्व नियोजित थी अकोला हिंसा', महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने किया बड़ा दावा

    अकोला, एजेंसी। अकोला में हुई हिंसक झड़प को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि यह दंगा पहले से ही प्लान किया हुआ था। 13 मई की रात अकोला के संवेदनशील इलाके में एक सोशल मीडिया पर वायरल एक धार्मिक पोस्ट को लेकर झड़प हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों गुटों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर पथराव किया और बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की। दंगाइयों ने हिंसा के दौरान कुछ दोपहिया और चार पहिया वाहनों में भी आग लगा दी। इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो पुलिसकर्मियों सहित आठ अन्य घायल हो गए।

    हिंसक झड़प में एक की मौत

    अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने घटना के संबंध में 26 लोगों को हिरासत में लिया है और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में भारी सुरक्षा तैनात की है। पुलिस ने बताया कि हिंसा में मारे गए व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय विलास गायकवाड़ के रूप में हुई है। सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए पूरे शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई।

    पूर्व नियोजित थी घटना- गिरीश महाजन

    घटना के बाद, जिला मजिस्ट्रेट नीमा अरोड़ा ने कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के चार थाना क्षेत्रों में आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है। इस बीच राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन ने 14 मई को दंगा प्रभावित इलाके का दौरा किया। पत्रकारों से बात करते हुए महाजन ने कहा, 'ऐसा संदेह है कि घटना पूर्व नियोजित थी। कुछ घर और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।' महाजन ने हिंसा में मारे गए व्यक्ति के परिवार से भी मुलाकात की और शोक व्यक्त किया।

    चार लाख रुपये की सहायता की घोषणा

    महाजन ने अकोला में राजराजेश्वर मंदिर और हरिहर पेठ के पास हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हिंसा में मारे गए व्यक्ति के परिवार के लिए चार लाख रुपये की सहायता की घोषणा की है।