Maharashtra: जेल में कैदी को हुई खून की उल्टी, अस्पताल ले जाने के बाद कुछ ही घंटों में मौत; जानें पूरा मामला
ठाणे जिले में एक जेल में बंद 22 वर्षीय कैदी की तबीयत खराब होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस मौत की जांच कर रही है।

पीटीआई, महाराष्ट्र। ठाणे जिले में एक जेल में बंद 22 वर्षीय कैदी की तबीयत खराब होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
15 अप्रैल को हुई थी मौत
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी है। एक अधिकारी ने बताया कि कल्याण के अधारवाड़ी जेल में बंद कैदी की 15 अप्रैल को सरकारी अस्पताल में मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि झारखंड के मूल निवासी सुखुआ दुदराज रविदास को 14 अप्रैल की रात को अपने सेल में खून की उल्टी हुई, फिर उसे उल्हासनगर सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ ही घंटों में उसकी मौत हो गई।
कैसे हुई मौत, जांच कर रही पुलिस
शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस मौत की जांच कर रही है। पुलिस ने यह नहीं बताया है कि रविदास को किस अपराध के लिए दोषी ठहराया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।