मुंबई आतंकी हमले में बलिदान पुलिसकर्मी की पत्नी को बड़ी जिम्मेदारी, प्रोबेशनरी डिप्टी एसपी किया गया नियुक्त
Maharashtra News महाराष्ट्र सरकार ने 26/11 के आतंकी हमले में शहीद हुए पुलिस कांस्टेबल अंबादास पवार की पत्नी कल्पना पवार को प्रोबेशनरी डिप्टी एसपी नियु ...और पढ़ें

पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को 26-11 के आतंकी हमले में बलिदान हुए पुलिस कांस्टेबल अंबादास पवार की पत्नी कल्पना पवार को प्रोबेशनरी डिप्टी एसपी नियुक्त किया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनकी सीधी नियुक्ति के आदेश जारी किए।
कल्पना पवार ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने एक आम आदमी को न्याय दिलाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि मेरे पति की तरह मुझे भी लोगों की सेवा करने का मौका मिला है। मेरी नियुक्ति से साबित होता है कि यह सरकार किसानों, मजदूरों, महिलाओं और देश की खातिर कुछ भी कर सकती है।
26 नवंबर 2008 का मुंबई में हुआ था आतंकी हमला
उन्होंने कहा कि 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में आतंकी हमले हुए थे। उस समय पवार रात की ड्यूटी पर थे और सुरक्षा इकाई कार्यालय जा रहे थे। उस समय वह निहत्थे थे और सादे कपड़ों में थे।
आतंकियों ने मारी थी गोली
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर उन्होंने एक जीआरपी अधिकारी को आतंकियों द्वारा की गई गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल देखा। इसके बाद पवार ने उनसे राइफल ली और आतंकियों पर गोली चलाई, लेकिन इस दौरान आतंकियों की गोली लगने से वह बलिदान हो गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।