Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'क्या PM मोदी और अमित शाह का बैग चेक होगा' उद्धव ठाकरे ने EC को दी चुनौती; आखिर शिवसेना UBT प्रमुख ने क्यों कहा ऐसा?

    Updated: Tue, 12 Nov 2024 01:45 PM (IST)

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए जब शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पहुंचे थे तो उस दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उनका बैग चेक किया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। बैक चेक किए जाने के मामले पर उद्धव ठाकरे ने नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने खुद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

    Hero Image
    उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग को दी पीएम मोदी और अमित शाह की बैग चेक करने की चुनौती।(फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Maharashtra Election। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जब सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पहुंचे थे, तो चुनाव आयोग ने उनकी बैग की तलाशी ली थी।

    इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। बैक चेक किए जाने के मामले पर उद्धव ठाकरे ने नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने खुद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

    उद्धव ठाकरे का केंद्र सरकार पर फूटा गुस्सा 

    उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,"मेरा बैग चेक कर लीजिए। चाहे तो मेरा यूरिन पॉट भी चेक कर लीजिए, लेकिन अब मुझे मोदी के बैग चेक करते हुए भी आप लोगों का वीडियो चाहिए। वहां आप अपनी पूंछ मत झुका देना। आपको जो खोल कर देखना है देख लीजिए। यह वीडियो मैं रिलीज कर रहा हूं। इसके बाद मैं आप लोगों को खोलूंगा।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय सिंह ने घटना पर जताई नाराजगी 

    इस घटना पर राजनीतिक बयानबाजी भी खूब हो रही है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "महाराष्ट्र के अंदर किसी की हिम्मत नहीं होती थी कि बाला साहेब ठाकरे की पार्टी के साथ कोई दुर्व्यव्हार कर सके, आज उस पार्टी के अगुआ उद्धव ठाकरे के साथ जिस तरह की बदसलूकी की गई, इसका सबक महाराष्ट्र की जनता सिखाएगी।"

    बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है। 

    यह भी पढ़ें: 'मोदी और शाह हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दरार पैदा करना चाहते', उद्धव ठाकरे का BJP पर तीखा हमला