Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पांच साल पहले शरद पवार ने अमित शाह और अदाणी के साथ की थी मीटिंग', भतीजे अजित के दावे ने मचाई सियासी खलबली

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 09:16 AM (IST)

    Maharashtra Vidhan Sabha Election 2024 अजीत पवार ने कहा कि पांच वर्ष पहले हुई बैठक में कहा कि पांच साल पहले भाजपा के साथ सरकार बनाने के लिए जो बैठक हुई थी वह शरद पवार की जानकारी में हुई थी। उस बैठक में अमित शाह थे गौतम अदाणी थे प्रफुल पटेल थे देवेंद्र फडणवीस थे अजीत पवार थे और पवार साहब खुद भी थे।

    Hero Image
    Maharashtra Vidhan Sabha Election 2024: अजित पवार ने शरद पवार को लेकर एक बड़ा दावा किया है।(फोटो सोर्स: जागरण)

     राज्य ब्यूरो जागरण l मुंबई महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं राकांपा नेता अजीत पवार ने कहा है कि पांच वर्ष पहले भाजपा और राकांपा की सरकार बनाने के लिए हुई बैठक में देश के मशहूर उद्योगपति गौतम अदाणी भी शामिल थी। अजीत पवार पहले भी इस बैठक का जिक्र कई बार कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने गौतम अदाणी का नाम पहली बार लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शरद पवार ने अमित शाह और अदाणी के साथ की थी बैठक'

    एक डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म को साक्षात्कार देते हुए अजीत पवार ने कहा कि पांच वर्ष पहले हुई बैठक में कहा कि पांच साल पहले भाजपा के साथ सरकार बनाने के लिए जो बैठक हुई थी, वह शरद पवार की जानकारी में हुई थी। उस बैठक में अमित शाह थे, गौतम अदाणी थे, प्रफुल पटेल थे, देवेंद्र फडणवीस थे, अजीत पवार थे, और पवार साहब खुद भी थे।

    शरद पवार के मन में क्या है वो कोई नहीं जानता: अजित पवार 

    इसी क्रम में आगे यह पूछे जाने पर कि आप लोग तो भाजपा के साथ आ गए, लेकिन शरद पवार को क्या हिचक थी, अजीत पवार ने कहा कि शरद पवार एक ऐसे नेता है कि उनके मन में क्या है, ये दुनिया का एक भी आदमी बता नहीं सकता। यहां तक कि मेरी चाची भी नहीं। सुप्रिया सुले भी नहीं।

    अजीत पवार द्वारा यह तथ्य उद्घाटित किए जाने के बाद कांग्रेस की ओर से भी प्रतिक्रिया आ गई है। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि और यह वही गौतम अदाणी हैं, जिनको मुंबई की लाखों-करोड़ों की जमीन कौड़ियों के दाम पर भाजपा के फडणवीस और शिंदे सरकार ने दे दी है।

    बता दें कि इस वार्तालाप में अजीत पवार पांच साल पहले 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद के घटनाक्रम का जिक्र कर रहे थे। उस समय एक तरफ तब की अविभाजित राकांपा के नेता शरद पवार उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की बातचीत कर रहे थे, दूसरी तरफ भाजपा से भी उनकी बातचीत चल रही थी। तीन बार बैठक हुई थी।

    अजीत पवार पहले भी यह बात कर चुके हैं, लेकिन नाम का जिक्र  पहली बार किया। बता दें कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होना है। 

    यह भी पढ़ें: By-election 2024 Live Updates: 11 राज्यों की 33 सीटों पर वोटिंग शुरू, वायनाड में प्रियंका और नव्या हरिदास के बीच मुकाबला

    comedy show banner
    comedy show banner