Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र की सियासत में होगा उलटफेर? डिप्टी सीएम अजीत पवार ने खुलकर की चाचा शरद की तारीफ

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Sun, 18 May 2025 10:19 AM (IST)

    महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी उलटफेर के कयास लगाए जा रहे हैं। सत्ता के गलियारों में चर्चा तेज है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) फिर से एकजुट हो सकती है। इसी बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार को अचानक चाचा शरद पवार की याद आ गई। अजीत पवार ने शरद पवार की खूब तारीफ की। अजीत पवार के इस बयान ने सियासी अटकलों को हवा दे दी है।

    Hero Image
    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार और राकांपा (शरद गुट) के अध्यक्ष शरद पवार। फाइल फोटो

    मुंबई, पीटीआई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने शनिवार को अपने चाचा और राकांपा (शरद गुट) प्रमुख शरद पवार (Ajit Pawar on Sharad Pawar) की प्रशंसा की। उनका कहना है कि शरद पवार ने महिलाओं के आरक्षण विधेयक को पारित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस विधेयक के तहत स्थानीय निकायों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया गया था। उस समय शरद पवार मुख्यमंत्री थे।

    अजीत पवार का बयान

    अजीत पवार ने पुणे में एक कार्यक्रम में कहा कि उस समय साहब (शरद पवार) मुख्यमंत्री थे और विधायक के तौर पर यह मेरा पहला कार्यकाल था। उन्होंने कहा कि सदन को तब तक स्थगित नहीं किया जाना चाहिए जब तक विधेयक पारित नहीं हो जाता।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को पहले दी थी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी? DGMO ने 11 मई को ही बता दी थी सच्चाई, वायरल हो रहा बयान

    अजीत पवार ने कहा,

    हमने सुबह 3:30 बजे बहस के बाद विधेयक पारित किया।

    2023 में हुआ था पार्टी का विभाजन

    अजीत पवार का यह बयान राकांपा के दोनों गुटों के बीच सुलह की राजनीतिक चर्चा के बीच आई है। गौरतलब है कि जुलाई 2023 में अजीत पवार तत्कालीन एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे, जिसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का विभाजन हो गया था।

    चुनाव आयोग ने दिए चिह्न

    चुनाव आयोग ने अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट को राकांपा नाम और घड़ी का चुनाव चिह्न दे दिया, जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट को राकांपा (शरदचंद्र पवार) नाम दिया गया। दोनों गुटों ने मेल-मिलाप की बात को अटकलबाजी बताया है।

    विपक्ष के खिलाफ पीएमएलए का दुरुपयोग: शरद पवार

    शरद पवार ने शनिवार को कहा कि विपक्ष के खिलाफ मनी लांड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब भी केंद्र में सरकार बदलती है, तो कानून में संशोधन की जरूरत होती है। शरद पवार सांसद संजय राउत द्वारा लिखी गई एक मराठी किताब के विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे। किताब में राउत को ईडी द्वारा मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद जेल में बिताए गए उनके अनुभवों के बारे में बताया गया है।

    यह भी पढ़ें- भारत में iPhone का दूसरा प्लांट तैयार, फॉक्सकॉन जून से शुरू करेगी शिपमेंट