मुंबई, एजेंसी। मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही एक महिला प्लेटफॉर्म पर गिर गई। इस दौरान वहां मौजूद आरपीएफ के एक जवान और एक यात्री ने उसकी जान बचाई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
#WATCH | Maharashtra: An RPF (Railway Protection Force) jawan, and a passenger, save a woman's life after she fell on the platform while trying to board a moving train at Dadar Railway Station in Mumbai.
(Video: CCTV footage) pic.twitter.com/W473de67U1
— ANI (@ANI) January 14, 2023
RPF के जवान ने बचाई महिला की जान
दरअसल, 28 सेकंड के इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला सामान लेकर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान महिला के पीछे एक शख्स भी ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है। हालांकि, जैसे ही महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करती है तो उसका पैर अचानक फिसल जाता है। तभी वहां मौजूद एक आरपीएफ के जवान और महिला के पीछे खड़े शख्स ने उसे पकड़ लिया और उसे प्लेटफॉर्म की ओर खींच लिया। इसके बाद उन्होंने महिला का तुरंत हाल जाना।
Train Ticket: कन्फर्म ट्रेन टिकट बुक करने वो तरीके, जो आपको कोई नहीं बताता; जानिए क्या है ट्रिक
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का VIDEO
फिलहाल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग आरपीएफ के जवान की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि इस तरह की घटनाओं के वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं, लेकिन लोगों की लापरवाही के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जो चिंता की बात है।