मुंबई, एजेंसी। मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही एक महिला प्लेटफॉर्म पर गिर गई। इस दौरान वहां मौजूद आरपीएफ के एक जवान और एक यात्री ने उसकी जान बचाई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

RPF के जवान ने बचाई महिला की जान

दरअसल, 28 सेकंड के इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला सामान लेकर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान महिला के पीछे एक शख्स भी ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है। हालांकि, जैसे ही महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करती है तो उसका पैर अचानक फिसल जाता है। तभी वहां मौजूद एक आरपीएफ के जवान और महिला के पीछे खड़े शख्स ने उसे पकड़ लिया और उसे प्लेटफॉर्म की ओर खींच लिया। इसके बाद उन्होंने महिला का तुरंत हाल जाना।

Train Ticket: कन्फर्म ट्रेन टिकट बुक करने वो तरीके, जो आपको कोई नहीं बताता; जानिए क्या है ट्रिक

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का VIDEO

फिलहाल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग आरपीएफ के जवान की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि इस तरह की घटनाओं के वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं, लेकिन लोगों की लापरवाही के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जो चिंता की बात है।

IRCTC: अयोध्या से जनकपुर के बीच चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, भगवान राम से जुड़े स्थलों के कराएगी दर्शन

Indian Railways: कोहरे ने थामी रेलवे की रफ्तार, देरी से चल रही दो दर्जन से अधिक रेल गाड़ियां; देखें पूरी लिस्ट

Edited By: Mohd Faisal