Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Assembly Polls: महाराष्ट्र में इस बार होगा आर या पार..., शरद पवार ने विधानसभा चुनाव को लेकर बनाया यह मास्टर स्ट्रोक प्लान

    Updated: Thu, 13 Jun 2024 07:17 PM (IST)

    बारामती के शिरसुफल गांव में गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राकांपा (शपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि उनका प्रयास महाराष्ट्र पर नियंत्रण हासिल करना होगा। जिसके लिए उनकी पार्टी को इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करनी होगी। उन्होंने कहा कि अगले तीन-चार महीनों में राज्य में चुनाव होने वाले हैं।

    Hero Image
    महाराष्ट्र पर नियंत्रण पाना मेरा प्रयास – शरद पवार

    राज्य ब्यूरो, मुंबई। चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके राकांपा (शपा) के अध्यक्ष शरद पवार आगामी विधानसभा चुनाव में भी महाराष्ट्र पर नियंत्रण का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी को अच्छे स्ट्राइक रेट से जीत दिलाने वाले पवार अपने कार्यकर्ताओं को अब इसी लक्ष्य के साथ विधानसभा में जीत के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र पर नियंत्रण हासिल करना होगा प्रयास

    बारामती के शिरसुफल गांव में गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनका प्रयास महाराष्ट्र पर नियंत्रण हासिल करना होगा। जिसके लिए उनकी पार्टी को इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करनी होगी।

    लोकसभा में कितनी सीटों पर मिली है जीत?

    मालूम हो कि हाल के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी राकांपा (शपा) ने 10 सीटों पर चुनाव लड़कर आठ सीटें जीती हैं। इससे पूरे महाराष्ट्र में उनके पार्टी कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं। इस चुनाव में पवार की बेटी और एनसीपी (शपा) उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने अपने चचेरे भाई अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को हराकर बारामती सीट पर लगातार चौथी बार जीत हासिल की है। लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद पवार बारामती में लोगों से मिल रहे हैं और राज्य विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गए हैं।

    लोगों से की एकजुट रहने की अपील

    आज लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान बारामती निर्वाचन क्षेत्र के लोग चुप रहे। हमारी पार्टी के पदाधिकारी मुझसे कहा करते थे कि लोग चुप हैं और वे खुलकर नहीं बोल रहे हैं। मैंने उनसे चिंता न करने को कहा और कहा कि भले ही वे अपनी बात नहीं कह रहे हों, लेकिन वे सही बटन (ईवीएम का) दबाएंगे। और वही हुआ। जब ईवीएम खोली गईं, तो जादू दिखा और आप लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान किया। उन्होंने लोगों से एकजुट रहने की अपील की। क्योंकि राज्य विधानसभा चुनाव नजदीक हैं।

    कब होंगे महाराष्ट्र में चुनाव?

    उन्होंने कहा कि अगले तीन-चार महीनों में राज्य में चुनाव होने वाले हैं। चाहे कुछ भी हो जाए, मेरा प्रयास राज्य पर नियंत्रण हासिल करना होगा। इसे हासिल करने के लिए हमें विधानसभा चुनाव जीतना होगा।

    पवार ने याद दिलाया कि वह चार बार राज्य के मुख्यमंत्री, एक दशक तक केंद्रीय कृषि मंत्री और दो साल तक रक्षा मंत्री रहे हैं। ये सभी चीजें तब हो सकती हैं जब आपकी सामूहिक शक्ति हो। पवार ने चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई टिप्पणियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री ने उन विषयों पर बात की, जिनसे बचना चाहिए था।

    यह भी पढ़ेंः

    Kuwait Fire: कब आएगा अग्निकांड में जान गंवाने वाले भारतीयों का शव? स्टैंड-बाय पर IAF, कुवैत के विदेश मंत्री ने भारत को दिया ये आश्वासन

    NSA के पद पर बने रहेंगे अजित डोभाल, मोदी सरकार ने एक और अफसर का बढ़ाया कार्यकाल