Dhananjay Munde: महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित, अपने आवास पर हुए क्वारंटाइन
Dhananjay Munde Corona महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। मुंडे के कार्यालय ने भी पुष्टि की कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। वेरिएंट की जानकारी सामने नहीं आई। वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी धनंजय मुंडे के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। पवार ने संवाददाताओं से कहा वायरल संक्रमण से घबराने की जरूरत नहीं है।

पीटीआई, मुंबई। Dhananjay Munde Corona: महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पवार ने संवाददाताओं से कहा, वायरल संक्रमण से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, "मेरे कैबिनेट सहयोगियों में से एक, धनंजय मुंडे, कोविड -19 के परीक्षण में पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, प्रशासन राज्य में सावधानी बरत रहा है और इसके प्रसार को रोकने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।"
मुंडे के कार्यालय ने भी पुष्टि की कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। वेरिएंट की जानकारी सामने नहीं आई। मंत्री के कार्यालय के एक कर्मचारी ने कहा, उन्होंने नागपुर में आयोजित राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन (20 दिसंबर) कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
कृषि मंत्री धनंजय मुंडे अपने आवास पर हुए आईसोलेट
कर्मचारी ने आगे कहा,“वह 21 दिसंबर को अपने घर गए। घर जाकर उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया। उन्होंने डॉक्टरों द्वारा बताई गई दवा ली। अब कोई लक्षण नहीं हैं और उन्होंने पहले ही वीडियो कॉन्फ्रेंस करना और कई कार्यों पर फॉलो-अप लेना शुरू कर दिया है।"
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, "उनके कार्यालय के कुछ कर्मचारी भी अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। हम सभी ने प्रोटोकॉल का पालन किया और लोगों से मिलने-जुलने से परहेज किया। अब, हममें से किसी में भी संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है।"
कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 3,742 हुए
रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में 656 कोविड-19 संक्रमणों की वृद्धि देखी गई, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 3,742 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि महाराष्ट्र में रविवार को 50 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए। इन सभी मामलों में लगभग तीन साल पहले कोरोनो वायरस के प्रसार की शुरुआत के बाद से संक्रमण की कुल संख्या 81,72,135 हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।