Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid-19 JN.1 Variant: महाराष्ट्र में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, ठाणे में मिले जेएन.1 वैरिएंट के पांच नए केस

    By Agency Edited By: Mohd Faisal
    Updated: Mon, 25 Dec 2023 01:56 AM (IST)

    Covid-19 JN.1 Variant देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। इस बीच महाराष्ट्र के ठाणे में जेएन.1 वैरिएंट के पांच नए मामले सामने आए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि रविवार को ठाणे में पांच नए केस सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि 20 सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था।

    Hero Image
    Covid-19 JN.1 Variant: महाराष्ट्र में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, ठाणे में मिले जेएन.1 वैरिएंट के पांच नए केस

    पीटीआई, ठाणे। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। इस बीच महाराष्ट्र के ठाणे में जेएन.1 वैरिएंट के पांच नए मामले सामने आए हैं।

    जांच के लिए भेजे गए थे 20 सैंपल

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि रविवार को ठाणे में पांच नए केस सामने आए हैं, जो जेएन.1 वैरिएंट के हैं। उन्होंने बताया कि 20 सैंपल को जांच के लिए 30 नवंबर को भेजा गया था। जिसमें जेएन.1 वैरिएंट के पांच मामले सामने आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

    अधिकारी के अनुसार, ठाणे में कोविड​​​-19 के एक्टिव केसों की संख्या 28 हो गई है। इनमें से दो मरीजों का अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है, जबकि बाकी मरीजों का उनके घर पर ही उपचार चल रहा है।

    जेएन.1 वैरिएंट के पांच केस मिले

    अधिकारी ने कहा कि 30 नवंबर से अब तक कुल 20 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए थे और उनमें से पांच मामले मिले हैं। उन्होंने कहा कि जेएन.1 वैरिएंट से संक्रमित मरीजों में एक महिला भी शामिल है। उनमें से कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं है।

    यह भी पढ़ें- Corona in Noida: नोएडा में बढ़ने लगा कोरोना, मिले दो नए मरीज; इतनी हुई सक्रीय मरीजों की संख्या

    अधिकारियों संग की बैठक

    इस बीच, ठाणे नगर आयुक्त अभिजीत बांगर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

    यह भी पढ़ें- MP News: भोपाल में दो कोरोना संक्रमित मिले, होम आईशोलेशन में चल रहा उपचार; अब शहर में एक्टिव केस तीन

    comedy show banner
    comedy show banner