Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: महाराष्ट्र के इन हिस्सों में बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 4 घंटों में बारिश होने की संभावना

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 08 Apr 2023 05:23 AM (IST)

    Maharashtra Weather Update Today महाराष्ट्र में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। अगले 3 से 4 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसको लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    Weather Update: महाराष्ट्र के इन हिस्सों में बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 4 घंटों में बारिश होने की संभावना

    मुंबई, एएनआई। महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में अगले 3-4 घंटों के दौरान गरज और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मुंबई के मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है। 

    इन हिस्सों में हो सकती है बारिश 

    आईएमडी मुंबई के मुताबिक, अगले 3-4 के दौरान पुणे, अहमदनगर, औरंगाबाद, जालना, बीड, सांगली, सोलापुर और रत्नागिरी में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। साथ ही इन स्थानों पर बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले आईएमडी ने पूर्वानुमान जताया था कि अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।

    ''हल्की बूंदाबांदी की संभावना''

    आईएमडी भोपाल के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी नरेंद्र मेश्राम ने बताया कि पिछले 24 घंटों में उज्जैन जिले में हल्की बारिश दर्ज की गई और राज्य के शेष हिस्से शुष्क रहे। इसके अलावा अगले 24 घंटों में मौसम साफ रहेगा, हालांकि राज्य के बैतूल और छिंदवाड़ा जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

    इसके अलावा बुरहानपुर, दक्षिण खंडवा और आसपास के खरगोन भागों में दोपहर के समय बिजली के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

    उल्लेखनीय है कि अगले पांच दिनों के दौरान तापमान के उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है। साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू चलने की संभावना नहीं है।